18 वर्ष से 44 वर्ष के 4831 और 45 वर्ष से ऊपर के 3627 लाभाíथयों को लगी वैक्सीन

डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन कर/कराकर के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभाíथयों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। अन्य किसी वेबसाइट या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करायें। किसी भी लाभार्थी का केंद्र पर तुरन्त रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा और न ही बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 17 मई को 23 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 4831 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को 45 वर्ष के ऊपर के लाभाíथयों का जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 86 सत्रों का आयोजन कर 8458 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 8103 लाभाíथयों को प्रथम डोज तथा 355 लाभाíथयों को दूसरी डोज लगायी गयी।

केन्द्रवार टीकाकरण की स्थिति

सीएचसी नरपतपुर : 169

पीएचसी बड़ागांव : 170

पीएचसी राजातालाब : 179

पीएचसी पिंडरा : 171

पीएचसी चिरईगांव : 179

सीएचसी हाथी बाजार : 165

पीएचसी सेवापुरी : 176

सीएचसी चोलापुर : 176

पीएचसी हरहुआ : 184

सीएचसी अराजीलाइन : 140

एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद : 170

सीएचसी मिशिरपुर : 190

बीएलडब्ल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल : 368

अर्बन सीएचसी चौकाघाट : 187

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट : 187

अर्बन सीएचसी शिवपुर : 172

जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा : 280

एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर : 183 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय : 375

एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर : 187

डिवीनल हॉस्पिटल एनईआर : 190

मिलिटरी हॉस्पिटल : 169

एनडीआरएफ हॉस्पिटल : 182

Posted By: Inextlive