-रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कई ट्रेंस का चेंज किया शेड्यूल

-एनईआर पुणे-मंडुआडीह स्पेशल का बढ़ाया फेरा

घर से ट्रेन पकड़ने निकल रहे हैं तो अपने ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें। क्योंकि रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कई ट्रेंस का टाइम चेंज कर दिया है। लोकमान्य तिलक टíमनल से चलकर जयनगर तक जाने वाली ट्रेन नंबर -01061 पवन स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से बदले टाइम पर वाराणसी से रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन भुल्लनपुर स्टेशन से दोपहर 12.09 बजे, वाराणसी जंक्शन से दोपहर 12.35 बजे, वाराणसी सिटी से दोपहर 12.47 बजे और सारनाथ स्टेशन से दोपहर एक बजे छूटेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली- मंडुआडीह सुपरफास्ट ट्रेन की टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन ज्ञानपुर (भदोही) से सुबह 8.50 बजे प्रस्थान करेगी।

पुणे-मंडुआडीह स्पेशल का संचालन 25 अक्टूबर तक

रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से गुजरने वाली लंबी दूरी की कुछ प्रमुख ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का डिसीजन लिया है। इसके तहत अप पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन अब सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा है। वहीं अप दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 29 तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार अप एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर और डाउन गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। अप पुणे -मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। डाउन मंडुआडीह-पुणे स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर तक किया जाएगा।

एक जुलाई मंडुआडीह-पटना स्पेशल

पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडुआडीह-पटना स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जुलाई से संचालित किया जा रहा है। एनईआर एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ट्रेन नंबर- 05125/05126 मंडुआडीह-पटना कोविड स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से पुन: संचालित होगी। इन ट्रेंस के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

Posted By: Inextlive