कोरोना महामारी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें सेनेटाइजेशन अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में एनडीआरएफ टीम ने राजकीय बाल गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह को हाइपोक्लोराइड साल्यूशन से सेनेटाइज किया। बनारस की संकरी गलियों में छिड़काव वाली बड़ी गाडि़या। नहीं पहुंच सकती हैं, जिसके चलते एनडीआरएफ की टीमों ने वाटर पंप, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया। शहर को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए टीम सेनिटाइजेशन का कार्य कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

Posted By: Inextlive