कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए तैयारी तेज हो गई है। शासन ने 15 अगस्त से पहले जिले में आठ और आक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें बीएचयू, ट्रामा सेंटर, कबीरचौरा महिला अस्पताल, गंगापुर, नरपतपुर व हाथी बाजार के स्वास्थ्य केंद्र तथा रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भी शामिल हैं। वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में 14 प्लांटों का संचालन हो रहा है। सीएमओ डा। वीबी सिंह ने बताया कि जो भी प्लांट चालू नहीं हो पाए हैं उन्हें 15 अगस्त से पहले संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्वाचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में पिछले साल महज 10 टन की क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट था। हालांकि पिछले साल अगस्त में ही इसकी क्षमता बढ़ाकर 30 टन कर दी गई।

Posted By: Inextlive