नव प्रवेशित एमडी-एमएस बैच 2023-24 के छात्र-छात्राओं के लिए पीजी संस्कार एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम


वाराणसी (ब्यूरो)राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल में प्राधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो। शशि सिंह के संरक्षण एवं निर्देशन में नव प्रवेशित एमडी-एमएस बैच 2023-24 के छात्र-छात्राओं के लिए पीजी संस्कार एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ। अंकित गुप्ता रीडर रसशास्त्र एवं भैषज्यू कल्पना द्वारा आयुर्वेद के विभिन्न अनुसंधान संगठनों के साथ पीजी के छात्र-छात्राओं को शोध के बारे में परिचय दिया। तदोपरांत बीएचयू से आए डॉ। विनय सेन द्वारा पीजी छात्रों के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे मे व्याख्यान हुआ.

छात्रों का मार्गदर्शन भी किया

उन्होंने आयुर्वेदीय अनुसंधान के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन भी किया। इसके पश्चात अपरान्ह में बीएचयू आयुर्वेद संकाय, आईएमएस बीएचयू से आए प्रो। किशोर पटवर्धन ने संचार कौशल, आलोचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और व्यक्तिगत विकास जैसे मुद्दों पर व्याख्यान दिया। वहीं बीएचयू के प्रो। चंद्रशेखर द्वारा एजुकेशन एंड लर्निंग ऑफ आयुर्वेद विषय पर व्याख्यान हुआ। इसके बाद बीएचयू से आए डॉ। विजय श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न व्याधियों के रोगी प्रस्तुतीकरण पर व्याख्यान दिया। पीएल शंखुआ द्वारा पीजी छात्र संबंधित कमिटी के साथ-साथ शोध सारांशिका प्रस्तुतीकरण के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। प्रकाश राज सिंह और डॉ। टीना सिंघल ने किया.

Posted By: Inextlive