0.4

मिमी बारीश दर्ज की गई मंगलवार को

-

25.3

अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

आंध्र प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूर्वाचल में भी देखा जा रहा है। इसके कारण सोमवार से ही तेज पुरवा हवा चल रही है। कुछ इलाकों में बरसात भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यह हवा बंगाल की खाड़ी से नमी भी ला रही है। इसके कारण मंगलवार की शाम को शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बाबतपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार 0.4 मिमी बरसात दर्ज की गई।

मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि आंध्र प्रदेश के समुदी तट पर बढ़ी हलचल के कारण बनारस सहित पूरे पूर्वाचल में तेज हवा चल रही है। यही कारण है कि पर्याप्त मात्रा में नमी भी आ रही है। इसी के कारण बारिश की संभावना बन रही है। उन्होंने बताया कि यह स्थिति अभी कुछ दिनों तक बनी रहेगी। वहीं तेज हवा व आसमान में बादल के कारण अधिकतम तापमान 25.3 व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस तक हो गई। वहीं अधिकतम आ‌र्द्रता 90 प्रतिशत व न्यूनतम 60 प्रतिशत तक हो गया था।

फोटो : मंगलवार को दिनभर बादलों का रहा आना-जाना।

Posted By: Inextlive