मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात ट्रेवेल्स संचालकों ने जताई खुशी पर्यटन उद्योग को मिलेगा बल

वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ श्रीकाशी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। उसके साथ काशी से विभिन्न शहरों के लिए कई विमान सेवाएं शुरू की गई है। पिछले सप्ताह वाराणसी से गुवाहटी, गोरखपुर, पटना, जयपुर, जम्मू सहित कई शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हुई है। अब इंदौर से वाराणसी के बीच भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग उठने लगी है जिससे यात्रियों के आने-जाने में आसानी हो। सोमवार को मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया से मुलाकात कर इस रूट पर विमान सेवा संचालित करने की मांग की है।

मंत्री को लिखा पत्र

मंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्रक देकर विमान सेवा प्रारंभ करने और पत्रक देते समय फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बनारस के लोगों में भी इस रूट पर हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि विमान सेवा प्रारंभ होने से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को आसानी होगी। ट्रेवेल से जुड़े प्रदीप चौरसिया का कहना है कि वाराणसी से मध्यप्रदेश के लिए अभी कोई भी विमान सेवा नहीं है, ऐसे में मध्यप्रदेश जाने के लिए लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत है.

एयरपोर्ट की पार्किंग में लावारिस बैग से अफरा-तफरी

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को दोपहर में पार्किंग क्षेत्र में लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सीआइएसएफ ने ईवीटी (एक्सक्लूसिव वेपन ट्रेकर) से जांच किया जिसमें संदिग्ध इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस बैग में होने की आशंका के मद्देनजर पूरे एरिया को खाली करा दिया गया। सीआइएसएफ का बम डिस्पोजल दस्ता भी पहुंचने के साथ बैग की गहनता से जांच की। बैग में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। बैग में एक लैपटाप, करीब एक लाख रुपये और कुछ कपड़े मिले जिसे एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के खोया पाया विभाग में जमा कराया गया।

नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि हमें दोपहर में करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि पार्किंग क्षेत्र में कोई लावारिस ट्राली बैग है। जांच में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। कोई यात्री अपना बैग भूल गया था। शाम को मालूम चला कि लावारिस बैग पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एनकलेब निवासी अजयकांत राय है। अजयकांत वाराणसी निजी काम से आए थे। कार में सामान रखते समय अपना एक बैग रखना भूल गए थे। शाम को टर्मिनल मैनेजर के आफिस में आकर अपना बैग ले गए.

Posted By: Inextlive