कड़ाके की ठंड व शादियों का सीजन चल रहा है. लोग सपरिवार ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैैं. ऐसे में बंद मकानों को चोर निशाना बना रहे हैं. अत्यधिक ठंड के कारण पुलिस की पेट्रोलिंग भी इस समय कम हुई है जिसका लाभ चोर उठा रहे हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)हाल के दिनों में शिवपुर, लंका, परमानंद कॉलोनी, सलेमपुर, बडग़ांव, गोसाइपुर समेत कई इलाकों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आई हैं। ऐसे में अब जरूरी है कि शहर के लोग पुलिस के भरोसे ना रहे, बल्कि रात में जागते रहें और पड़ोसियों के घरों पर भी निगाह जमाए रहें।

हर कमरे का ताला तोड़ा
शिवपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में बीते 22 जनवरी को चोरों ने गोरखपुर गए शैलेंद्र सिंह के घर को निशाना बनाया। पिछले दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुसे चोरों ने एक-एक कमरे का ताला तोड़ा और इत्मीनान से नकदी समेत तीन लाख से अधिक की ज्वेलरी उठा ले गए। सुबह पड़ोसियों से सूचना पाकर शैलेंद्र लौटे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

सीसीटीवी भी ले गए साथ
शैलेंद्र के घर में घुसे चोर इतने शातिर थे कि वे सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए थे, जिससे उनकी हरकतों की जानकारी किसी को न मिल सके। सीसीटीवी का पूरा सेट चोरों द्वारा ले जाने के कारण अभी तक पुलिस चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है। अब पुलिस इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी के फुटेज खंगालने की बात कह रही है।

सूट-बूट वाला चोर
हाल ही में शहर के बडग़ांव में शादी कार्यक्रम से सबकी नजरों के सामने से ही सूट-बूट पहनकर आया चोर सात लाख नकद और सात लाख के गहनों से भरा बैग उठा ले गया। चोरी के वक्त मैरेज हाल की सीसीटीवी बंद मिली। वह तो गनीमत रही कि चोर की हरकत वीडियो बना रहे एक युवक के मोबाइल में कैद हो गई।

बीते दिनों हुई चोरी की वारदातें
- सरस्वती नगर में मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत तीन लाख रुपए के सोने के जेवर की चोरी
- शिवपुर में मोबाइल शॉप में घुसे चोर नकदी समेत लाखों का सामान समेट ले गए
- बडग़ांव में शादी मंडप से नकदी और लाखों रुपए की ज्वैलरी से भरा पर्स चोरी
-सलेमपुर में घर में घुसे चोरों ने परिजनों को बंधक बनाया और लाखों की चोरी की
- लंका में रात के अंधेरे में बीएचयू कर्मचारी से हजारों रुपये की छिनैती की वारदात को अंजाम दिया गया


फॉग और कड़ाके ठंड में सुनसान घरों के ओनर सर्तक रहें। चुनाव की तैयारी में पुलिस फोर्स जुटी है। हालांकि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पब्लिक भी सतर्क और सजग रहे। संदिग्ध लोगों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
आदित्य लाग्ंहे, डीसीपी, वरूणा जोन

Posted By: Inextlive