- काशी विद्यापीठ में दो सौ स्टूडेंट्स ने फीस वापस लेने के लिए दिया अप्लीकेशन

एक के बाद दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन होते ही स्टूडेंट्स फीस वापस मांगने लगे हैं। इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी में अप्लीकेशन दिया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ऐसे लगभग दो सौ स्टूडेंट्स ने फीस वापस पाने के लिए अप्लीकेशन दिया है। इन स्टूडेंट्स का एडमिशन मनचाही यूनिवर्सिटी में हो गया है। दरअसल काशी विद्यापीठ में एडमिशन का प्रॉसेस दिसंबर से ही शुरू हो गई था। मेधावी छात्रों का नाम पहली लिस्ट में ही आ गया था। विद्यापीठ में चयनित छात्रों को तीन दिनों के अंदर फीस न जमा करने पर एडमिशन निरस्त करने का प्रावधान है। इसके चलते तमाम छात्रों ने फीस जमा कर यूजी व पीजी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले लिया। बाद में उनका चयन बीएचयू सहित अन्य यूनिवर्सिटीज में भी हो गया, जिसके बाद वह दूसरे संस्थानों में भी फीस जमा कर एडमिशन ले लिया। अब वह विद्यापीठ से फीस वापसी के लिए भी आवेदन कर रहे है। विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसे स्टूडेंट्स से बैंक अकाउंट नंबर सहित अन्य विवरण मांगा है, ताकि ऐसे स्टूडेंट्स को बैंक के माध्यम से फीस वापस किया जा सके। दूसरी ओर ऐसे छात्रों के चलते विद्यापीठ में एडमिशन में लेट हो रहा है। स्नातक व स्नातकोत्तर के तमाम सीटें फिर रिक्त हो गई है। विद्यापीठ प्रशासन को मेरिट के क्रम में बार-बार एडमिशन लिस्ट जारी करनी पड़ रही है। एक ही कोर्सेस की कई बार एडमिशन लिस्ट जारी की जा चुकी है। सभी चयनित अभ्यíथयों को फीस जमा करने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जा रहा है। इसके चक्कर में एडमिशन का प्रॉसेस पूरा नहीं हो सका है।

Posted By: Inextlive