यूपी संग्रहालय निदेशालय, संस्कृति विभाग की ओर से सोमवार को देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 56वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री, स्मृति भवन संग्रहालय, रामनगर में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अपिर्त कर हुई। इसके बाद बाबुल श्रीवास्तव द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। सभा में बीएचयू के कला इतिहास विभाग के पूर्व आचार्य प्रो। मारूति नन्दन प्रसाद तिवारी ने शास्त्री जी को सादरी एवं साहस की प्रतिमूर्ती बताते हुए संत राजनेता कहा। वहीं आकाशवाणी के कार्यक्रम निदेशक डॉ। राजेश कुमार गौतम ने शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन डॉ। सुभाष चन्द्र यादव, प्रभारी लाल बहादुर शास्त्री स्मृति संग्रहालय ने किया। इस अवसर पर प्रो। हरिशंकर, सरोजिनी महापात्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, विनय कुमार मौर्या, डा। सुजित कुमार चौबे, अदिति गुलाटी, प्रशान्त राय, मनोज कुमार वन्दना गुप्ता उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive