अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लोको पायलट ने मंगलवार को कैंट स्टेशन स्थित डीजल लाबी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आल इंडिया लोको र¨नग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शनरत रेलकर्मियों ने नाइट ड्यूटी भत्ता पुन: बहाल करने की मांग की। कार्यालय के बाहर सभा में वक्ताओं ने कहा कि हाई पावर कमेटी की गाइड लाइन के तहत र¨नग स्टाफ की ड्यूटी आठ घंटे निर्धारित की जाए। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर रेलवे में निजीकरण बंद किया जाए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से एआइएलआरएसए के मंडल मंत्री संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सतीश कुमार, एसएस हांडा, सत्य प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, रंजित कुमार, आरके सुमन, अजय कुमार, आलोक व अनील मौजूद रहे। संचालन शाखा सचिव मानिक चंद्र ने किया।

Posted By: Inextlive