गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोग बना रहे टूर प्लान मई तक की बुकिंग पूरी सभी लोग अपने टूर पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन और आफलाइन करा रहे


वाराणसी (ब्यूरो)समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। हर साल की भांति इस बार भी गर्मी की छुट्टिïयों में लोग टूर प्लान बना रहे हैैं। गर्मी में बनारसियों का मन ठंडी वादियों में जाने का करने लगा है। इसके लिए वह तैयारी में भी जुट गए हंै। सभी लोग अपने टूर पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन और आफलाइन करा रहे हैं। इसी के साथ सभी अपने लिए बेस्ट टूर प्लान को भी चुन रहे हैं। वहीं, बनारस में टूर के लिए आने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है। लोगों ने आगे के लिए अपने टूर प्लान को बुक कर लिया है.

धार्मिक स्थलों में यूथ भी

इस गर्मी में लोग दो तरह के टूर बुक करा रहे हैं। जहां पहले धार्मिक स्थलों का टूर प्लान सबसे अधिक ओल्ड एज वाले बनाते थे। वहीं, इस बार सबसे ज्यादा टूर बुक कराने वाले यूथ ही हैं, जोकि चार धाम की यात्रा पूरी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि यूथ में भी धार्मिक स्थल जाने का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ा है.

बनारस से चार धाम

टूर ट्रेवल्स संचालकों के अनुसार पहली बार गर्मी में यूथ ने मनाली, गोवा से ज्यादा चार धाम की यात्रा करना पसंद किया है। इसके लिए मई तक की बुकिंग हो चुकी है। आंकड़ों की बात करें तो 90 परसेंट यूथ ही धार्मिक स्थलों में जाने के लिए अपने टूर को बुक करा रहे हैं। इसमें उनको उनके पैकेज के अनुसार ट्रेन या प्लेन से ले जाया जाता है। ट्रेवल के साथ ही इसमें आपका होटल में रहना, लंच, डिनर, ब्रेकफास्ट, टूर प्लेस में ट्रैवलिंग के लिए गाड़ी, जोकि आपको वहां की फेमस जगह घुमाएगी और गाइड करेगी की सुविधा है। यह सब पैकेज में ही होता है। चार धाम का टूर प्लान 9 दिन और 10 रात का होता है। इसके प्राइज 2 स्टार, 3 स्टार या 4 स्टार के हिसाब से हैैं। आपका पैकेज जिस स्टार का होगा, उसी हिसाब से आपको होटल और बाकी सर्विस दी जाएगी।

बनारसियों ने पकड़ी ऊटी की राह

ऊटी हील स्टेशन काफी प्रसिद्ध है। वहां पर जाने के लिए बनारसी काफी उत्सुक दिख रहे हैं। यही कारण है सिर्फ एक हफ्ते में 29 बुकिंग पूरी हो चुकी हैं। साथ ही मनाली, शिमला और लद्दाख जाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है। टूर ट्रेवल्स की मानें तो इन जगहों में जाने के लिए सबसे ज्यादा हनीमून पैकेज बुक हुए हैं। इसमें यूटी के सुंदर पहाड़ी से लेकर आपको लजीज खाने तक का स्वाद चखाया जाएगा। चार रात तीन दिन की इस जर्नी में आपको बेहद ही मजा आएगा। यह बेहद सुंदर हील स्टेशनों में से एक है.

बुक हुए टूर

चार धाम -332, बुक कराने वाले 90 परसेंट यूथ

-शिमला टूर-256

-मनाली टूर -221

-ऊटी- 298

-लद्दाख-106

टूर प्राइज चार धाम : 9 दिन 10 रात (पर पर्सन)

लग्जरी-50 हजार

डीलक्स-40 हजार

प्रीमियम-60 हजार

टूर प्राइज मनाली : 3 दिन 4 रात (पर पर्सन)

लग्जरी-23 हजार

डीलक्स-18 हजार

प्रीमियम-27 हजार

ऊटी टूर प्राइज : 4 दिन 5 रात (पर पर्सन)

लग्जरी-24 हजार

डीलक्स-20 हजार

प्रीमियम-32 हजार

लद्दाख टूर प्राइज : 3 दिन 4 रात (पर पर्सन)

लग्जरी-22 हजार

डीलक्स-19 हजार

प्रीमियम-25 हजार

शिमला टूर प्राइज : 4 दिन 5 रात (पर पर्सन)

लग्जरी-23 हजार

डीलक्स-20 हजार

प्रीमियम-30 हजार

बनारस आने वाले भी नहीं कम

बनारस से जाने वालों के साथ यहां आने वालों की संख्या भी कम नहीं है। टूर एंड ट्रेवल संचालकों ने बताया, काशी आने के लिए दूसरे शहर के लोग बुकिंग करा रहे हैं। यहां आने वाले शहरों में तमिलनाडु, दिल्ली, जयपुर समेत और कई शहर हैं। बनारस के लिए अभी तक 300 से ज्यादा बुकिंग हो गई हैं। टूरिस्ट को यहां घाट, स्वादिष्ट खाना, साड़ी की फेमस दुकानों में खरीदारी और सारनाथ समेत यहां के फेमस मंदिर भी घुमाए जाते हैं। वहीं कुछ लोग प्रयागराज, काशी, और अयोध्या का साथ में टूर बुक कराते हैं, जिसका खर्च लगभग 35 हजार रुपये आता है।

काशी से चार धाम की यात्रा करने वाले 90 परसेंट यूथ हैं। इसके साथ ही लोगों ने मनाली, शिमला और ऊटी की भी बुकिंग करा ली है.

अभिषेक कुमार, टूर एंड ट्रेवल संचालक

काशी आने वालों ने एक महीने में 300 से ज्यादा बुकिंग कराई हैं। साथ ही इनके टूर पैकेज के अनुसार ही इन पैकेज का प्राइज है.

जयंत जायसवाल, टूर एंड ट्रेवल संचालक

Posted By: Inextlive