होटल प्लॉट मॉल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में भी पैसा लगाया बॉलीवुड की तरह भोजपुरी फिल्में में भी अंडरवल्र्ड का कनेक्शन

वाराणसी (ब्यूरो)अंडरवल्र्ड का बॉलीवुड से नाता बहुत ही पुराना है, जिसमें हाजी मस्तान, करीम लाला के बाद दाउद इब्राहिम का नाम सबकी जुबान में है। हिंदी ही नहीं, अब भोजीवुड में अपराध जगह से जुड़े लोगों की दखल हो गई है। इसका खुलासा कमिश्नरेट पुलिस के सीपी ए सतीश गणेश ने किया। नॉन बैंकिंग कंपनी इंडस वेयर इंड्रस्टीज लिमिटेड बनाकर देश के 10 राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह द्वारा भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाने का मामला सामने आया है। गिरोह के मास्टरमाइंड अरुणेश ने भोजीवुड में करीब 100 करोड़ रुपये लगाया है.

5 भोजपुरी फिल्मों में लगाया पैसा

अरुणेश और उसके गिरोह के लोग इन्वेस्टर से एफडीआर और शेयर के नाम पर पैसे जमा कराते थे। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली सहित कई राच्यों में यह गिरोह सक्रिय था। गिरोह के सदस्यों ने 300 करोड़ से अधिक रुपये अर्जित किया। अरुणेश ने इस पैसे को भोजपुरी फिल्में के अलावा पश्चिम बंगाल के वर्धमान में होटल, पटना में बेशकीमती प्लॉट, दिल्ली में मॉल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदा। भोजपुरी में पैसा लगाने के लिए एक फिल्म कंपनी भी लांच की थी। कंपनी के माध्यम से मैं रानी हिम्मत वाली, ए राजा लाइन पर आजा, शेरनी, चंडी, कलयुग का भगवान आदि भोजपुरी फिल्मों में 100 करोड़ से अधिक का पैसा निवेश किया.

फाइव स्टार होटल में करता था पार्टी

अरुणेश भोजपुरी फिल्मों में पैसा ही नहीं लगाता था, बल्कि अभिनेत्रियों के साथ रंगरलियां भी बनता था। मंदाकिनी और दाऊद, मोनिका बेदी और अबू सलेम व ममता कुलकर्णी और छोटा राजन की तरह महाठग अरुणेश का भी एक-दो भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री से अफेयर है। वह अपने लोगों को फाइव स्टार होटल में सक्सेस पार्टियां देता था। हाजी मस्तान, करीम लाला, दाउद इब्राहिम की तरह अरुणेश भी अभिनेत्रियों के साथ समय व्यतीत करता था। जो भी लड़की इसे पसंद आती थी तो उसे भोजपुरी फिल्मों में काम करने का ऑफर देता था.

एक दशक से बचता आ रहा था पुलिस से

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि अरुणेश की तलाश उत्तर प्रदेश के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के साथ ही कई जिलों की पुलिस भी कर रही थी। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली सहित कई राच्यों में इस गिरोह के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.

Posted By: Inextlive