कुलसचिव ने जारी की सूचना अब 1800 अभ्यर्थियों को दोबारा देनी होगी परीक्षा जल्द जारी होगी एलएलबी व एलएलएम की प्रवेश परीक्षा की नई तिथि एलएलबी प्रवेश परीक्षा में व्यापक पैमाने पर नकल का आरोप लगा था

वाराणसी (ब्यूरो)हाईकोर्ट के आदेश पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने एलएलबी की प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी। कुलसचिव हरीशचंद ने शुक्रवार इस आशय की सूचना जारी कर दी। वहीं, प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप में एलएलएम की प्रवेश परीक्षा पहले ही निरस्त की जा चुकी है, ऐसे में अब एलएलबी व एलएलएम की प्रवेश परीक्षा फिर से कराई जाएगी। नई तिथि जल्द घोषित होने की संभावना है।

21 को दाखिल हुई याचिका

एलएलबी प्रवेश परीक्षा में व्यापक पैमाने पर नकल का आरोप लगाते हुए आकाश राय व श्रेयश मिश्र सहित 17 अभ्यर्थियों ने 21 सितंबर को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अंतत: अभ्यर्थियों को न्याय मिला। जांच में प्रवेश परीक्षा में व्यापक पैमाने पर नकल होने की पुष्टि हो गई। हाईकोर्ट ने विद्यापीठ के कुलपति को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया था। इस क्रम में विद्यापीठ ने सूचना जारी कर दिया। एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को कराई गई थी। एलएलबी की 60 सीटों के लिए करीब 1800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब इन अभ्यर्थियों को दोबारा प्रवेश परीक्षा देनी होगी। हालांकि विद्यापीठ प्रशासन एलएलबी की प्रवेश परीक्षा नकल होने की बात खारिज कर चुका था।

नहीं हुआ था चयन

एलएलबी प्रवेश परीक्षा में धांधली की लड़ाई मुख्य रूप से आकाश राय ने लड़ी। खास बात यह है कि प्रवेश परीक्षा में नकल होने के कारण आकाश का विद्यापीठ में चयन नहीं हो सका। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय व बीएचयू दोनों संस्थानों में उनका चयन हो गया था। आकाश ने बीएचयू को प्राथमिकता देते हुए एलएलबी में दाखिला भी ले लिया है। इसके बाद भी उन्होंने अपना कदम पीछे नहीं खींचा.

Posted By: Inextlive