- 13 अप्रैल से हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत

- 21 अप्रैल को मनाया जाएगा रामनवमी का त्योहार

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है। 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। इसके लिए बाजार और दुकाने सजने लगी हैं। दुकानों में मां दुर्गा की मूर्तियां, चुनरी, पूजा के सामान और मंदिर को सजाने के सामान सजने लगी हैं। मंगलवार को शुरू हो रही चैत्र नवरात्र के लिए बनारस शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों में जगह-जगह दुकानें सज रही हैं।

दिन में कर रहे खरीदारी

रात्रि कफ्यू के चलते ग्राहक दिन में चुनरी, मूर्ति और पूजा के सामान की खरीदारी करने में लगे हुए हैं। व्रत में कुट्टू व सिघाड़े का आटा, साबुतदाना, सावंक के चावल आदि की मांग बढ़ गई है। पूजा की थाली से लेकर खाने की चीजें सभी पैकिग में उपलब्ध हैं।

दुकानें गुलजार हो उठी

शहर के दुर्गा कुण्ड, अर्दली बाजार, पाण्डेयपुर के अलावा सभी दुर्गा मंदिरों के पास चुनरी, नारियल और मूर्ति के अलावा पूजा पाठ की सामग्री की दुकानें गुलजार हो उठी हैं। पूजन सामग्री विक्रेताओं का कहना है कि श्रद्धालु जरूरत के अनुसार पूजन सामग्री खरीद रहे हैं। रविवार और सोमवार को अच्छी खरीददारी की संभावना है।

मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की होगी पूजा

-13 अप्रैल : प्रतिपदा- मां शैलपुत्री की पूजा और घटस्थापना

-14 अप्रैल : द्वितीया- मां ब्रह्मचारिणी पूजा

-15 अप्रैल : तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा

-16 अप्रैल : चतुर्थी- मां कूष्मांडा पूजा

-17 अप्रैल : पंचमी- मां स्कंदमाता पूजा

-18 अप्रैल : षष्ठी- मां कात्यायनी पूजा

-19 अप्रैल : सप्तमी- मां कालरात्रि पूजा

-20 अप्रैल : अष्टमी- मां महागौरी

-21 अप्रैल : रामनवमी- मां सिद्धिदात्री

Posted By: Inextlive