बारह ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा विश्वनाथ काशी स्थित शिवलिंग के दर्शनों के लिए देश विदेश से भक्त आते हैं. यहां श्रद्धालु अपने मन में आस्था लेकर आते हैं लेकिन सडक़ों पर घूम रहे ठग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के नाम उनसे ठगी कर लेते हैैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। काशी में आने वाले कुछ श्रद्धालुओं द्वारा दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को यह जानकारी दी गई कि यहां पर एक व्यक्ति ने जल्दी दर्शन कराने की बात कहकर उनसे पैसे लिए और कुछ दूर गली में जाने के बाद गायब हो गया। जानकारी मिलने पर आई नेक्स्ट की टीम मंगलवार की शाम करीब 5 बजे मंदिर के पास घूमने लगी। इस बीच एक ऐसे व्यक्ति से सामना हुआ जो सरेआम चिल्ला चिल्लाकर दर्शन कराने के नाम पर बोली लगवा रहा था।

200 में बिना लाइन दर्शन
रिपोर्टर ने उस व्यक्ति से दर्शन कराने के लिए बातचीत की। उन्होंने अपना नाम राजेश पांडेय बताया। बातचीत में उसके द्वारा जो दावे किए गए वो कहीं न कहीं व्यवस्था पर सवाल खड़े करते दिखे। राजेश द्वारा दावा किया गया कि वह महज 200 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करा देगा। इतना ही नहीं माता अन्नपूर्णा के भी दर्शन कराएगा। इसके लिए न ही कोई लाइन लगानी पड़ेगी और न ही कोई टिकट लेना पड़ेगा। दर्शन भी वह वीआईपी ढंग से करवा देगा। उसने दावा किया कि हाथों से स्पर्श कराके बाबा पर पुष्पापर्ण कराएगा। सामान्य दर्शनों में यह काम वहां उपस्थित पुजारी करते हैं।

वर्ष में चार दिनों के लिए खुलता है मंदिर
मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से लोग आते हैं। क्योंकि यह मंदिर वर्ष में सिर्फ चार दिनों के लिए ही खुलता है। प्रथम दर्शन धनतेरस के दिन से शुरू होकर अगले 4 दिनों तक चलते हैं। मान्यता है कि धनतेरस के दिन मां के दर्शन करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में सुख शान्ति आती है।

बनाते हैं ठगी का शिकार
इस बार 50 वर्षों बाद मां अन्नपूर्णा के दर्शनों का महासंयोग बना था। क्योंकि इस दिन भौम प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी का संयोग बना है। जिसके चलते दूर दूर से आने वाले भक्तों को मंदिर के आसपास घूम रहे ऐसे बिचौलिए अपने जाल में फंसाकर अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं।

दर्शन करने वाले राजेश पांडेय से बातचीत के अंश

रिपोर्टर - बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने हैं?
राजेश पांडेय - आइए हम करवा देंगे
रिपोर्टर - लाइन लगानी पड़ेगी ?
राजेश पांडेय - नहीं, लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, सीधे दर्शन कराएंगे
रिपोर्टर - कितने पैसे लगेंगे
राजेश पांडेय - कितने लोग हैं
रिपोर्टर - 4 लोग है
राजेश पांडेय - 200 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा
रिपोर्टर - किस किस मंदिर के दर्शन कराएंगे
राजेश पांडेय - बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा जी, सभी के दर्शन करा देंगे।


इस तरह ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहें। इनके झांसे में न आएं। यदि कोई इनका शिकार बनता है तो तत्काल पुलिस थाने में शिकायत करे। आरोपियों की तलाशी कर कार्रवाई की जाएगी।
- अवधेश कुमार पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध

Posted By: Inextlive