-सूबे की एनआरआई मंत्री स्वाती सिंह ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को परखा, टेंट सिटी का किया दौरा

जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने बनारस पहुंचीं सूबे की राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने टीएफसी बड़ा लालपुर का इंस्पेक्शन किया। एनआरआई, कृषि विपणन आदि विभागों की मंत्री स्वाती सिंह ने बुधवार की सुबह में एढ़े गांव का भी दौरा किया जहां प्रवासियों लिए टेंट सिटी बन रही है। बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित सिक्योरिटी को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में जुटे आलाधिकारियों संग कमिश्नरी में बैठक भी की। तैयारियों से संतुष्ट सूबे की मंत्री ने कहा कि गर्व की बात है कि प्रवासी सम्मेलन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिली है। शहर को इस तरह सजाना संवारना है कि काशी की सुंदरता सात समंदर पार तक झलकती रहे।

तैयारियों में न हो कोताही

इस दौरान स्वाति सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में सम्मेलन की गंभीरता को देखते हुए इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया। बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive