गर्मी से लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है. देहात कोतवाली के आमघाट स्थित ढबही के रहने वाले रामलाल मौर्या को अचानक गर्मी लगने लगी. हालत अधिक खराब होने पर स्वजन मंडलीय चिकित्सालय ले आए जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर भीषण गर्मी के चलते रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग बीमार होकर मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्हें भर्ती कराया गया है। हालांकि लोगों की मौत से संबंधित कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

गर्मी से लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। देहात कोतवाली के आमघाट स्थित ढबही के रहने वाले रामलाल मौर्या को अचानक गर्मी लगने लगी। हालत अधिक खराब होने पर स्वजन मंडलीय चिकित्सालय ले आए, जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि डाक्टर के अनुसार हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की आशंका जताई। वहीं बेलहारी गांव के रहने वाली राममनी की भी तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

चुनार : चुनार कोतवाली क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी 50 वर्षीय सत्यनारायण की लू लगने से मौत हो गई। मतक के भाई रामचन्दर की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। रामचन्दर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार सत्यनारायण चुनार के रामसरोवर स्थित महामाया फैक्ट्री में काम करते थे। रोज की तरह रविवार की सुबह भी वे घर से फैक्ट्री के लिए निकले थे, लेकिन दोपहर 12 बजे सूचना मिली की रास्ते में पडऩे वाली ग्राम सभा बड़ा गांव में लू लगने से उनकी मौत हो गई।

कोट

गर्मी में जरूरत पडऩे पर ही घर के बाहर निकले। अधिक से अधिक समय तक ठंड में रहने का प्रयास करें। कूलर हो उसे चलाकर रखें। नींबू पानी का सेवन करें। शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करें। बाहर निकलना जरूरी है तो नींबू पानी पीकर निकले। गमछे से चेहरा व सिर ढके रहे। अधिक दूर तक धूप में बाइक या साइकिल से नहीं जाए। बीच-बीच में रुककर पानी का सेवन कर लें। खानपान में भी सावधानी बरतें।

डा। सुनील कुमार सिंह, फिजिशियन, मंडलीय चिकित्सालय.

Posted By: Inextlive