मीरजापुर शहर कोतवाली के बरियाघाट में सोमवार को एकादशी के पर्व पर गंगा स्नान करने आईं तीन बहनें सेल्फी लेने के चक्कर में बैरिकेडिंग के उसपार गहरे पानी में गिरकर डूबने लगीं. इस दौरान घाट पर मौजूद एक युवक ने पानी में उतरकर दो बहनों पूजा व रिंकी चौहान को बचा लिया जबकि अंशिका डूब गई. मौक़े पहुंची पुलिस ने अंशिका की खोजबीन कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका.


वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर शहर कोतवाली के बरियाघाट में सोमवार को एकादशी के पर्व पर गंगा स्नान करने आईं तीन बहनें सेल्फी लेने के चक्कर में बैरिकेडिंग के उसपार गहरे पानी में गिरकर डूबने लगीं। इस दौरान घाट पर मौजूद एक युवक ने पानी में उतरकर दो बहनों पूजा व रिंकी चौहान को बचा लिया, जबकि अंशिका डूब गई। मौक़े पहुंची पुलिस ने अंशिका की खोजबीन कराई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

जानकारी के अनुसार आशिका अपनी दो बहनों के साथ तीन दिन पूर्व मैहर अपनी एक वर्षीय बेटी का मुंडन कराने गई थी। सोमवार को वहां से लौटने के बाद एकादशी के पर्व पर गांव की 10 महिलाओं के साथ में अपनी बहन पूजा व रिंकी के साथ गंगा स्नान करने आई थी। सभी बरिया घाट पर स्नान कर रही थी। इसी दौरान अंशिका मोबाइल से बहनों के साथ बैरिकेडिंग पर बैठकर सेल्फी लेने लगी। तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनों बहनें बैरिकेडिंग के उसपार गहरे पानी में जा गिरीं। इससे तीनों डूबने लगीं। शोर मचाने पर घाट पर मौजूद एक युवक ने पूजा व रिंकी को किसी तरह बचा लिया, जबकि अंशिका गहरे पानी में जाने कारण डूब गई स्वजन के शोर मचाने पर उसकी खोजबीन शुरू कराई गई। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका था.

Posted By: Inextlive