- सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज का मामला

-दो उचक्के पहुंचे और व्यापारी की रोक ली गाड़ी, बताया हो रही है चेकिंग

सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज में मंगलवार की दोपहर दो उचक्कों ने खुद को क्राइम ब्रांच कर्मी बताकर सुपारी व्यापारी के साथ टप्पेबाजी कर दी। इस दौरान व्यापारी की सोने की एक चेन और 3 अंगूठी लेकर भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

लंका थाना क्षेत्र के करौंदी निवासी सुपारी व्यापारी जगदीश वर्मा मंगलवार को अपनी स्कूटी से महमूरगंज की ओर से सिगरा की ओर जा रहे थे। महमूरगंज पुलिस चौकी से थोड़ा आगे बढ़ने पर सादे कपड़ों में खड़े दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच से बता कर उन्हें कहा कि आगे चेकिंग हो रही है। आप अपनी अंगूठी और चेन वगैरह सब उतार लीजिए। इसके साथ ही दोनों उनकी स्कूटी की डिकी चेक करते हुए उन्हें बातों में उलझाकर उनकी चेन और अंगूठी उतरवा कर रूमाल में बांध कर डिकी में रखने का दिखावा किया। इसके बाद दोनों पल्सर स्टार्ट कर निकल गए। उन्होंने बताया कि जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ा तो उन्होंने स्कूटी रोक कर अपनी डिकी देखी। उनकी रखी हुई 3 अंगूठी और चेन उन्हें नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

:: कोट ::

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-अनूप शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक सिगरा

Posted By: Inextlive