महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनबीटी के मोबाइल पुस्तकालय का इनॉग्रेशन वीसी प्रो. आनंद त्यागी ने किया. इस चलते पुस्तकालय में बच्चों यूथ और सभी पाठक वर्ग के लिए रोचक और स्पेशल कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। यहां फ्रीडम मूवमेंट से जुड़े रेयर बुक्स, हिन्दी साहित्य, सांइस, ड्रामा, साइंस फिक्शन, हेल्थ, पर्यावरण, साइकोलॉजी, प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी की पुस्तकें और बच्चों के लिए एनईपी बेस्ड हिन्दी-इंग्लिश में छपी पुस्तकें अवेलेबल हैैं।

16 जनपदों में जाएगी
इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि मोबाइल बुक वैन उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों में जाएगी। इस वैन में शहरी और ग्रामीण नागरिकों दोनों के लिए पुस्तकों का खास प्रबंध है। शहर में यह पुस्तकालय 14 जनवरी तक रहेगी।

इन विवि के कैंपस में भी जाएगी वैन
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज

Posted By: Inextlive