संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदान में जनसभा की तैयारियां हुईं तेज डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों व लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टीबी दिवस पर आयोजित कान्फ्रेंस में भाग लेंगे

वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में लगभग सुबह दस बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीबी दिवस पर आयोजित कान्फ्रेंस में भाग लेने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां के खेल मैदान में जनसभा से पहले महत्वाकांक्षी परियोजना रोपवे का माडल देखेंगे। इसके बाद खेलो बनारस की विभिन्न प्रतियोगिता के चुङ्क्षनदा दस विजेता खिलाडिय़ों से बात करेंगे। हालांकि खिलाडिय़ों की सूची को पीएमओ की ओर से अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

3.85 किमी रोपवे के निर्माण पर खर्च होंगे 644.49 करोड़ रुपये :

काशी को जाम से मुक्ति व पर्यटकों को बेहतर यातायात की सुविधा मुहैया कराने के लिए कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक 3.85 किलोमीटर की दूरी के लिए रोपवे सेवा पर लगभग 644.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण का लक्ष्य दिसंबर, 2024 रखा गया है। इस रोपवे के निर्माण के लिए प्रवर्तक यानी प्रमोटर नेशनल हाइवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) होगा।

रोपवे के लिए पांच स्टेशन

कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ, रथयात्रा व गिरिजाघर व गोदौलिया को स्टेशन बनाया जाएगा। हालांकि गिरिजाघर स्टेशन सिर्फ ट्रैफिक मूवमेंट के लिए होगा। यात्री यहां न उतर सकेंगे, न ही चढ़ सकेंगे।

- रोपवे के लिए बनेंगे 30 टावर

-टावर की अधिकतम ऊंचाई 10-55 मीटर

-एक टावर से दूसरे टावर में दूरी 200 से तीन सौ मीटर रखी जाएगी।

-रोपवे के केबिन में अधिकतम दस लोग कर सकेंगे सफर

-कैंट से गोदौलिया की दूरी लगभग 16 मिनट में तय होगी

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

-नमामि गंगा से प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी-308.09 करोड़

-सिगरा स्टेडियम के फेज दो व तीन का कार्य- 206.92 करोड़

-सेवापुरी में स्थापित एचपीसीएल बाटङ्क्षलग प्लांट- 194.62 करोड़

-पेयजल स्कीम-186.72 करोड़

-आइआइटी बीएचयू में सेंटर आफ एक्सीलेंस आफ मशीन टूल्स एंड डिजाइन की स्थापना कार्य: 45 करोड़

-भरथरा पीएचसी-2.16 करोड़

-एलईडी बैककिट यूनिपोल-3.50 करोड़

-फ्लोङ्क्षटग जेटी व चेङ्क्षजग रूम- 99 लाख

अधिग्रहण की जद में सरकारी व प्राइवेट जमीन

रोपवे के निर्माण के लिए 1.5891 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। इसमें सरकारी जमीन 0.8068 हेक्टेयर यानी लगभग पचास प्रतिशत ली गई है। शेष 0.7823 हेक्टेयर प्राइवेट जमीन अधिग्रहण की जद में है। सरकारी जमीन क्रय करने पर कुल 111.15 करोड़ व प्राइवेट जमीन 59.63 करोड़ खर्च हो रहे हैं.

Posted By: Inextlive