108 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा यात्रा की अगवानी की.

वाराणसी (ब्यूरो)। हर-हर महादेव के जयकारे के बीच सीएम सुबह दस बजे के बाद रजत सिंहासन पर मां अन्नपूर्णा को लेकर धाम पहुंचे। जहां अर्चक दल द्वारा विशेष मंत्रोच्चार के बीच सीएम ने ही मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सोमवार सुबह से ही मां के आगमन को लेकर हर तरफ उल्लास का माहौल था। श्रीकाशी विद्वत परिषद के निर्देशन में 11 सदस्यीय अर्चक दल ने सुबह छह बजे पूजा शुरू कर दिया।

सुबह करीब नौ बजे मुख्य अनुष्ठान में सुबह खुद सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने। जैसे ही मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा दरबार में पहुंची। शहनाई ढोल नगाड़ा और डमरूसहित अन्य वाद्य यंत्रों के बीच प्रतिमा की अगवानी की गई।


हर-हर महादेव
हर-हर महादेव और भोलेनाथ के जयकारों के बीच माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा बाबा दरबार के पश्चिमी प्रवेश द्वार से परिसर में प्रवेश की।

विधि विधान से पूजन कराया

परिसर के ईशान कोण में बने मंडप में विधि विधान से काशी के धर्माचार्य, विद्वानों व कर्मकांड पंडितों की देखरेख में मंदिर के अर्चकों, शास्त्री द्वारा प्रतिमा का विधि विधान से पूजन कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा को मंदिर परिसर के प्रदक्षिणा मार्ग में ईशान कोण में बने एक भव्य मंदिर में स्थापित किया। मूर्ति की स्थापना के बाद सीएम ने सभी विद्वानों का प्रसाद और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। मूर्ति स्थापना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद मांगा।

Posted By: Inextlive