कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण कम्प्लेन पर नगर आयुक्त मंगलवार को कंचनपुर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे


वाराणसी (ब्यूरो)कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के व्यायामशाला में ताला मिलने पर नगर आयुक्त भड़क उठे। उन्होंने तत्काल ताला खोलने के लिए निर्देश दिया। इसके बाद ताला खुला। कम्प्लेन पर नगर आयुक्त मंगलवार को कंचनपुर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। प्लांट में कई खामियां देखकर वह काफी नाराज हुए और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि प्लांट में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कूड़ा गाड़ी पर्याप्त नहीं

निरीक्षण के दौरान कंचनपुर प्लांट कैंपस में कूड़ा गाड़ी पर्याप्त मात्रा में नहीं पाया गया। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष परिवहन को निर्देश दिए गए कि कैंपस में जगह के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में वाहन को खड़ा किया जाए। कैंपस में प्रवेश करने के लिए दोनों तरफ अंदर खुला रास्ता है। इन्हें तत्काल बंद कराकर एक बोर्ड लगाने को कहा और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कैंपस की कई स्ट्रीट लाइट खराब मिली, जिसे ठीक कराने को कहा। परिसर की जमीन को समतलीकरण कराने के लिए कहा.

हर 6 महीने पर हो बैठक

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जापानी टीम के द्वारा हैंड ओवर जलकल विभाग नगर निगम को किया गया है। इस संबंध में यह निर्देश दिया कि महाप्रबंधक- जलकल, जापानी टीम के प्रतिनिधि से हर 6 माह पर बैठक करेंगे। कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले ट्रीट होकर वाटर को गार्डनिंग कार्य में उपयोग किए जाने एवं उक्त प्लाट से निकलने वाले पानी को कंचनपुर परिसर में तालाब को भी स्टोर किए जाने के निर्देश दिया.

यह रहे शामिल

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, सविता यादव, कृष्ण चंद्र, जितेंद्र आनंद जोनल अधिकारी भेलूपुर, मुख्य अभियंता नगर निगम, महाप्रबंधक- जलकल/सचिन, जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अजय सक्सेना अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश, अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Posted By: Inextlive