पब्लिक की सहूलियत के लिए एप तैयार करा रहा नगर निगम वाराणसी जनवरी में होगा लांच एप में किस स्वीपर का बीट निर्धारण किया गया पता चल जाएगा


वाराणसी (ब्यूरो)अब नगर निगम का एप बताएगा कि आपके वार्ड में किस स्वीपर की ड्यूटी है। कौन से इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है। यही नहीं कौन अधिकारी मानिटरिंग कर रहा है। नगर निगम के एप के जरिए सब कुछ पता चल जाएगा। निगम पब्लिक की सहूलियत के लिए एक ऐसा एप डेवलप कर रहा है, जिससे आम पब्लिक की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। दरअसल, आम पब्लिक सफाई व्यवस्था को लेकर हमेशा टेंशन में रहता है कि उनके वार्ड में किस सफाईकर्मी की ड्यूटी है, आज सफाई होगी कि नहीं। कूड़ा उठेगा कि नहीं। इसको लेकर वार्ड से लेकर मुहल्ले के लोग निगम के कार्यालय की दौड़ लगाते हैं। कार्यालय में भी जाने पर भी पता नहीं चल पाता है.

सौ वार्डों की सारी इन्फार्मेशन

एप में सौ वार्डों में कौन से कर्मचारी कार्य करेंगे। जोन और सब जोन में किस अधिकारी की ड्यूटी लगी है। सभी सूचनाएं एप पर डाल दी जाएंगी। इसके अलावा कौन से वार्ड में कितने स्वीपर तैनात हैैं। किसकी ड्यूटी कहां लगाई गई है। यह सब पता चल जाएगा। आम पब्लिक की हमेशा कम्प्लेन रहती है कि उनके वार्ड में सफाई नहीं हो रही है.

आम पब्लिक के लिए एप डेवलप

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह की मानें तो एप जो डेवलप किया जा रहा है, वह आम पब्लिक के लिए किया जा रहा है। वार्डों की संख्या बढऩे के बाद यह तय कर पाना मुश्किल था कि कौन से वार्ड में किसकी ड्यूटी लगाई गई है। पहले नब्बे वार्ड थे, जो बढ़कर सौ हो गए हैं। नए वार्ड बनने के बाद सफाईकर्मियों की संख्या नहीं बढ़ी है। फिर भी जो संख्याबल है, उसी से कार्य कराया जा रहा है.

एप में सभी के नाम व मोबाइल

एप में सभी सफाईकर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर डाल कर अपडेट कर दिया जाएगा। इससे आम पब्लिक एप में जाकर यह पता कर सकता है कि उनके वार्ड में किस सफाईकर्मी की ड्यूटी लगी है। सफाई कर्मचारी अगर वार्ड में नहीं है तो एप में दिए गए फोन नंबर पर काल करके उसे बुला सकते हैं। न आने पर इसकी कम्प्लेन भी एप पर कर सकते हैं। एप में जोन, सब जोन और किस सफाई कर्मचारी का बीट निर्धारण किया गया है, सबकुछ अपडेट मिलेगा.

घाट किनारे मुहल्ले में शुरू होगा

एप में सबसे पहले घाट किनारे मुहल्ले के वार्डों को अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा किस कर्मचारी की ड्यूटी लगी है यह भी दिया जाएगा। एप में कौन से अधिकारी वार्ड की निगरानी कर रहे हैं, उनके भी नाम दिए जाएंगे। अगर कोई सफाईकर्मचारी बात नहीं सुन रहा है अधिकारी से शिकायत कर सकते हैैं.

90 परसेंट समस्याएं होंगी दूर

नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि एप के आ जाने से वार्डों की 90 परसेंट से अधिक समस्याएं दूर हो जाएगी। आम पब्लिक के संज्ञान में होगा कि नगर निगम के पास कितने मैनपावर है, उनकी डयूटी कहां लगायी गयी है। एप को तैयार करने में एक महीना का लगेगा। इसके बाद एप की लांचिंग जनवरी माह में की जाएगी.

वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए एप को डेवलप किया जा रहा है। एप में जाकर कोई भी यह पता कर सकेगा कि उनके वार्ड में किस स्वीपर और अधिकारी की ड्यूटी लगी है। एप को जनवरी में लांच किया जाएगा.

डाएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive