-नगर निगम से जिम्मा मिलने के बाद ILFS ने घाटों पर शुरू कराई सफाई

-दो अक्टूबर को एक साथ होगी घाटों की सफाई

VARANASI

इस बार गंगा के पक्के घाटों पर जमी मिट्टी को साफ करने का काम महीनों नहीं चलेगा। बल्कि इसे आने वाले कुछ ही दिनों में साफ कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने आईएलएफएस कंपनी को घाटों की सफाई का जिम्मा सौंपा है। तहसीलदार अविनाश कुमार ने कंपनी के जरिए शनिवार को घाटों से मिट्टी सफाई का कार्य शुरू करा भी दिया है। तहसीलदार के अनुसार फिलहाल कंपनी से कहा गया है कि दो अक्टूबर तक अधिक से अधिक घाटों की सफाई सुनिश्चित करा दें।

30 तक साफ हो जाए शहर : DM

डीएम विजय किरन आनंद ने शनिवार को नगर निगम पहुंचकर सभी सफाई सुपरवाइजर व निरीक्षकों के साथ मीटिंग की। निगम के ऑफिसर्स की मौजूदगी में डीएम ने फ्0 सितंबर की मियाद तय की है कि समूचा शहर व्यवस्थित ढंग से साफ करा लिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो अक्टूबर को नगर में कई आयोजन भी होने हैं। इसी क्रम में नगर निगम भी दो अक्टूबर को एक मीडिया चैनल के साथ मिलकर सभी घाटों की सफाई का बड़ा आयोजन करने जा रहा है। इसमें तीन हजार वालंटियर्स शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive