नगर निगम प्रशासन गृहकर बकाए को लेकर सख्त होता जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को अहम बैठक हुई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने अध्यक्षता की। तय हुआ कि दो लाख रुपये से अधिक के बकाएदारों को नोटिस दिया जाए। साथ ही इससे कम के बकाएदार भी नोटिस के दायरे में लाए जाएं.इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने कार्यवाही की। वरुणापार व भेलूपुर में दो लाख से अधिक के बकाएदारों की सूची बनाई गई। इस सूची में 111 भवन स्वामियों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्हें देर शाम तक नोटिस जारी कर दिया गया। इसमें वरुणापार क्षेत्र में 89 बकाएदारों के नाम शामिल हैं, 22 बकाएदार भेलूपुर जोन के हैं जिन्हें नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार दो लाख रुपये से कम के बकाएदार 175 भवन स्वामियों को भी नोटिस दिया गया। ये वरुणापार व भेलूपुर जोन के हैं। जीआइएस सर्वे के आधार पर 308 लोगों को नोटिस दिया गया है। ये भवन स्वामी ऐसे हैं जिनके भवनों के मूल्यांकन में एक लाख रुपये से अधिक का अंतर आ रहा है। वहीं, जितने भी भवनों का मूल्यांकन नहीं हुआ है उनका तत्काल मूल्यांकन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित करना है। इस प्रक्रिया में अनावासीय भवनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Posted By: Inextlive