- चार गोदाम में मिले प्लास्टिक के थैले, एक लाख जुर्माना

-रामनगर, सिगरा, बजरडीहा में

प्रवर्तन दल ने की कार्रवाई

प्रतिबंध के बावजूद सिटी में धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। इसी को देखते हुए शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया। इस दौरान रामनगर के चार गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले मिले, जिस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। थैला लेकर आने वाली चार गाडि़यों के मालिकों पर भी जुर्माना ठोका।

दिन भर चली कार्रवाई

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर रामनगर स्थित एयस लाजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के चार गोदामों पर छापेमारी की गई। करीब 300 बोरे प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले जब्त किए गए। चारों गोदामों पर 25000 रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये तथा वाहन मालिकों पर भी एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। इसके अलावा सिगरा में एक प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटर से 5000 रुपये, सामने घाट पर प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल करने वाले दो दुकानदारों पर क्रमश: 2000 व 500 रुपये तथा एक प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटर पर 10000 रुपये जुर्माना लगाया। डिस्ट्रीब्यूटर की निशानदेही पर ही बजरडीहा क्षेत्र में एक प्लास्टिक व्यापारी के दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान 10 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले, थर्मोकोल के प्लेट और ग्लास जब्त किए गए। वहीं, 25000 रुपये जुर्माना भी ठोका। प्रवर्तन दल के मुताबिक दिनभर की कार्रवाई में कुल दो लाख 42 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया।

Posted By: Inextlive