वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। मध्य प्रदेश से आने वाली चंबल नदी में राजस्थान के धोलापुर बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गंगा और वरुणा में पानी बढ़ रहा है। वहीं इसके चलते आसपास के इलाकों में पानी घुस गया है। सुरक्षा और सतर्कता को लेकर 11 एनडीआरफ वाराणसी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने टीम के साथ गंगा और वरुणा में मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों व प्रशासन द्वारा चिन्हित चौकियों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दशाश्वमेध, अस्सी और वरुणा के निचले इलाकों और सामने घाट, मारुति नगर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। इसके अतिरिक्त दो टीमें तैयारी हालत में मुख्यालय में मौजूद हैं।

Posted By: Inextlive