अपराधियों की कमर तोडऩे और शहर के लोगों को सुरक्षित माहौल देने को मार्च में लागू हुई पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के लिए गुरुवार का दिन सौगात भरा रहा. दरअसल शासन ने पुलिस कमिश्नरेट के नए भवन की रूपरेखा को हरी झंडी मिल गई है. नए साल से इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। यह नया भवन आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस भवन की खासियत यह होगी कि यह अपनेआप में काशी की विरासत को समेटे हुए होगा। इस पांच मंजिला इमारत में पुलिस कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारी और विभाग एक ही छत के नीचे होंगे। इससे फरियादियों को अपनी समस्या लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसका डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी पुलिस आवास निगम को सौंपी गई है।

इसलिए थी नये भवन की जरूरत
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि शहर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से ही नये भवन की कमी महसूस की जा रही थी। दरअसल, कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद ऑफिसर्स की संख्या में इजाफा हुआ, जिनके ऑफिस शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद हैं। ऐसे में लोगों को अपनी फरियाद सुनाने और कार्रवाई के लिए इन अधिकारियों के पास जाना पड़ता है। एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस की दूरी काफी होने की वजह से फरियादियों को काफी प्रॉब्लम होती है। उनकी इसी समस्या को दूर करने और पुलिस विभाग की अन्य शाखाओं को एक छत के नीचे लाने के लिए नये भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी।


भवन पर दिखेगी काशी की विरासत
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस आवास निगम के इंजीनियरों और आर्किटेक्ट के साथ चार बैठक कर नये भवन के नक्शे पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि काशी की विरासत देश-दुनिया में मशहूर है। नये पुलिस कमिश्नर भवन को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है ताकि काशी की विरासत की झलक इसमें नजर आये। भवन के निर्माण में काशी की आर्किटेक्चरल संस्कृति को विशेष ध्यान दिया जाएगा। नया भवन पुलिस लाइन के सामने पीएमटी वर्कशॉप में करीब 3064 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा। वहीं काशी जोन का ऑफिस मच्छोदी में करीब 14300 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। इसके लिये भी जमीन चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वरुणा जोन का ऑफिस पूर्व एसएसपी ऑफिस से ही संचालित होगा।

सीएमडी को लिखा पत्र
सीपी ने बताया कि नये भवन के लिए पुलिस आवास निगम के सीएमडी को डीपीआर जल्द तैयार करने के लिए पत्र लिख दिया गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद शासन स्तर से नक्शे पर मुहर लगते ही निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी। नय भवन पांच मंजिला होगा, जिसमें सीपी संग दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर बैठेंगे। इससे फरियादों को काफी सहूलियत मिलेगी।


एक छत के नीचे होंगे कई विभाग
सीपी ने बताया कि नये भवन में डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी क्राइम, क्राइम अगेंस्ट वीमेन, क्राइम विंग, इंटेलिजेंस विंग और फायर सर्विस के सीएमओ का ऑफिस होगा। इसके साथ ही इंग्लिश ऑफिस, अकाउंट्स ब्रांच और आरआई पुलिस भी एक साथ काम करेगी। यहां पर पुलिस कर्मियों और फरियादियों के लिए मेडिकल इमरजेंसी पडऩे पर फस्र्ट एड मेडिकल रूम की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जहां प्राथमिक उपचार देने के लिए बड़े अस्पताल में रिफर कर दिया जाएगा।

यह भी सुविधाएं मिलेंगी
- नया भवन पब्लिक फ्रेंडली और मल्टीयूटिलिटी फीचर्स से होगा लैस
- हाईटेक मीटिंग और कांफ्रेंस रूम्स होंगे
- बनेगा भव्य जन मिलन कक्ष
- अत्याधुनिक प्रेस इंटरनेक्शन सेंटर की सुविधा भी होगी मौजूद


नये भवन के नक्शे पर पैन के इंजीनियर और आर्किटेक्ट के साथ चार बार बैठक कर सहमति बनी है। मेरी देखरेख में बिल्डिंग का प्लान तैयार किया गया है। भवन को काशी की संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जल्द की डीपीआर तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा।
ए सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी

Posted By: Inextlive