-नवसृजित ¨सधोरा थाने का कप्तान ने किया उद्घाटन

अपराधियों और अपराध का खात्मा करना पुलिस का मकसद है। अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जनता पुलिस का सहयोग करे। यह कहना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक का, वे मंगलवार को नवसृजित ¨सधोरा थाने के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ¨सधोरा थाना जनपद जौनपुर से सटा हुआ है। क्षेत्र की जनता को समस्या को लेकर दूर तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। फूलपुर व चोलापुर के कुल 65 गांवो से मिलकर बने थाने से अब और अच्छे ढंग से पुलि¨सग होगी। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने ¨पडरा के छूटे दो गांवों नहिया व बसाव को ¨सधोरा थाना क्षेत्र में शामिल करने की मांग की। इसके लिए एसएसपी ने आश्वासन दिया। इसके पूर्व नए थाने पर पहुंचने पर एसपी ग्रामीण एमपी सिंह, सीओ अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली व ¨सधोरा थानाध्यक्ष रमेश ने बुके व पुलिसकर्मियों ने गार्ड आफ आनर देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने शिलापट का अनावरण व फीता काटकर नए थाने का शुभारंभ किया। एसएसपी ने शक्ति मिशन के तहत खुले महिला हेल्प डेस्क, बंदी गृह व कार्यालय के निरीक्षण संग थोड़ी दूरी पर निर्माणाधीन नए थाना भवन का निरीक्षण कर जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पूजा सिंह ने मुख्य मार्ग से निर्माणाधीन थाने तक बनी चकरोड को सीसी बनाने आश्वासन दिया। समारोह का संचालन समाजसेवी गुलाम मुहम्मद व स्वागत एसबी सिंह ने किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह, ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, कैलाश यादव, बब्बू सिंह, पूर्व प्रधान मनोज उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित गुप्ता, नरेश यादव और संजय यादव आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive