- नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर नगर आयुक्त सख्त

- राजस्व विभाग पहुंचकर किया अभिलेखों की जांच

नगर निगम प्रशासन की जमीन पर अवैध कब्जे का पता लगाने के लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने सोमवार को राजस्व विभाग का औचक निरीक्षण किया। साथ ही नजूल की जमीन पर कब्जे की फाइलें तलब कर लीं। इसमें सबसे अधिक फोकस नदेसर तालाब से सटी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर है। नगर आयुक्त ने राजस्व कíमयों से जानकारी ली। उन्होंने यह जानने का भी प्रयास किया कि कर्मचारी कितने अपडेट हैं। कब्जे वाली कई फाइलों को खंगालने के बाद उन्होंने नदेसर तालाब की फाइल मंगाई और एक-एक पन्ने को गौर से देखा। उन्होंने पूछा कि कितना एरिया है और कितने पर कब्जा है। काफी पुराने इस तालाब का सुंदरीकरण हो रहा है। इसके चारों ओर अवैध कब्जा है। कई बार के प्रयास के बाद कुछ हिस्से को ही खाली कराया जा सका है। अब भी कुछ हिस्से में पक्के निर्माण हैं। नगर निगम प्रशासन इन्हें हटाने की कोशिश में जुटा है।

तालाबों का हो रहा सुंदरीकरण

नगरीय क्षेत्र के 63 तालाबों का सुंदरीकरण होना है। इसके लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हाई लेवल पावर कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। वाराणसी विकास प्राधिकरण को भी नौ तालाबों के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें पांच तालाबों का काम अंतिम चरण में है जबकि बाकी में पानी भरे होने के कारण अभी कार्यारंभ नहीं हो सका है। इधर, सोना तालाब में विवाद के कारण वीडीए को सुंदरीकरण कार्य से पीछे हटना पड़ा है।

Posted By: Inextlive