जालंधर से संडे को चल मंडे को वाराणसी पहुंचे संत निरंजन दास सीर गोवर्धन में शुरू हुए लंगर कार्यक्रमों के आयोजन में आई तेजी पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी भी होंगे जयंती में शामिल

वाराणसी (ब्यूरो)संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे धर्म प्रमुख संत निरंजन दास ने मंडे को गद्दी संभाल ली। वे रविवार को श्रद्धालुओं के साथ स्पेशल ट्रेन से रविवार को जालंधर से रवाना हुए थे। इस दौरान होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत ङ्क्षसह चन्नी का आना भी तय माना जा रहा है। ट्रस्टी केएल सरोये ने बताया कि अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनका आना तय है। मंदिर में पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

मलवा लंगर हो गया शुरू

धार्मिक स्थानों और पंजाब के त्योहारों पर सेवा के लिए जगह-जगह लंगर लगाए जाते हैं। वैसे यहां मंदिर की तरफ से साल भर लंगर चलता है, लेकिन जयंती पर लाखों की भीड़ के लिए सप्ताह भर बड़ा लंगर चलाया जाता है। पिछले नौ सालों से संत रविदास विद्यालय में मालवा लंगर कमेटी पंजाब की तर$फ से तीन दिन तक चलने वाला लंगर सोमवार की दोपहर बाद शुरू हो गया। मालवा लंगर कमेटी के चेयरमैन लालचंद्र ने बताया कि लगभग 400 सेवादार ट्रक सामान लेकर आते हैं और उनकी कमेटी की तरफ से ब्रेड पकौड़ा, नमकीन, बुनिया, खुरमा, पकौड़ी और चाय का तीन दिन तक लंगर चलाती है। 78 सदस्य मिलकर मालवा लंगर कमेटी को संचालित करते हैं। कमेटी के लोग जयंती का समापन होने के बाद जाते समय रविदास विद्यालय में कुछ नया काम करवाकर जाते हैं। यहां च्े बच्चों को उपहार भी बांटते हैं। इसके अलावा दो और लंगर पंजाब और जालंधर से आए लोग चला रहे हैं.

जगह-जगह जवान तैनात

संत रविदास की जयंती को लेकर मंदिर प्रबंधन की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर परिसर से लेकर मेला और पंडाल से लेकर सड़कों तक पुलिस और सेवादार सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। बीएचयू सीर गेट से लेकर लौटूवीर तक सड़क दुकानें हैं। दुकानों पर खरीददारों करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। पंजाब हरियाणा सहित अन्य प्रदेश से आने वाले संगत को रहने के लिए पंडालों में जगह नहीं बचा। मंदिर परिसर पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार संगत की संख्या करीब 50 हजार के ऊपर पहुंच गई है। सेवादारों की संख्या लगभग छह हजार हो गई है। मेले में दर्जनों छोटे बड़े झूले और चरखी लगे हैं, च्जसका बच्चे आनंद उठा रहे हैं.

बनाए गए चार्जिंग पॉइंट

जयंती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और सेवादारों के खाने-पीने और दवा की व्यवस्था के साथ ही उनके मोबाइल चार्ज करने के लिए पंडालों के बाहर दर्जनों चार्जर पॉइंट बनाए गए हैं। जहां लोग बैठकर मोबाइल चार्ज के साथ ही संत रविदास के बारे में चर्चा भी कर रहे हैं.

मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था

जलकल और नगर निगम की तरफ से पंडाल और मेला परिसर में मोबाइल टॉयलेट के साथी अस्थाई पानी के लिए टोटी लगाकर नल लगाया गया है। इससे संगत को पानी पीने के लिए पेयजल की समस्या नहीं होगी। जलकल की तरफ पानी का 12 टैंकर लगवाया गया है.

कर्मयोगियों का दीपोत्सव आज

संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर समाचार पत्र विक्रेता समिति की ओर से दीपोत्सव का आयोजन मंगलवार को नगवां स्थित रविदास पार्क और घाट पर होगा। इसके मुख्य अतिथि संत निरंजन दास होंगे। यहां पार्क में स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीपोत्सव की शुरूआत होगी। यह जानकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने दी.

Posted By: Inextlive