शहर में मौनी आमवस्या स्नान के लिए 31 दिसंबर से ही कई राज्यों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. ये एक जनवरी को भी अनवरत रहा. काशी में गंगा के तट पर स्नान के लिए कई स्टेट से आए श्रद्धालुओं और बनारसी पब्लिक को आवागमन में परेशानी नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायर्वजन किया था. लेकिन मंगलवार यानी स्नान के पहले दिन कई स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी रही. मैदागिन से दशाश्वमेध घाट नो वेहिकल जोन में दिनभर फोर ह्वïीलर आते-जाते रहे.

वाराणसी (ब्यूरो)कई मुख्य चौराहों के बीच में ऑटो और ई-रिक्शा रोककर चालकों ने सवारी के लिए सुबह से देर शाम तक अव्यवस्था फैलाए रहा। कबीरचौरा में ट्रैफिक बूथ छोड़कर जवान बातचीत में मशगूल रहे। इससे कई बार जाम की स्थिति बनी रही। लिहाजा, शहर में रूट डायवर्जन और घाट एरिया में फोर ह्वïीलर की नो इंट्री की तैयारियां धड़ाम रहीं।

टोटो चालक बेखौफ
शहर के चेतगंज, मलदहिया, कबीरचौरा, काल भैरव चौकी (मैदागिन), बेनियाबाग और नई सड़क समेत कई रूट डायवर्जन वाले एरिया में टोटो चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। इतना ही नही कई बार तो नो इंट्री एरिया में बेरोक-टोक प्रेवेश करते रहे।

नहीं दिखा कोई प्लान
शहर के मैदागिन चौराहा, कालभैरव चौकी और यहां से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग को जारी रूट डाटवर्जन में फोर ह्वïीलर की इंट्री पर बैैन है। लेकिन स्नान के पहले दिन ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर फोर ह्वïीलर, ऑटो और टोटो दिन भर आता-जाते रहे। जबकि यह रूट घाट किनारे होने से सुबह से देर शाम तक हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की आवागमन जारी रहा। ऐसे में इन वाहनों की इंट्री से श्रद्धालुओं को परेशानियों का समना करना पड़ रहा था।

बूथ खाली, बातचीत फुल
शहर का कबीरचौरा इलाका अति व्यस्ततम रूट में है। इस रूट से चेतगंज, मलदहिया, तेलियाबाग, रामकटोरा, पिचाशमोचन, लहुराबीर समेत कई रूट्स से वाहनों का आवागमन होता है। इसपर भी कबीरचौरा मंडलीय हॉस्पिटल के पास बने बूथ पर तैनात जवान बूथ छोड़ बातचीत में मशगूल रहे। इनकी लापरवाही से कई बार जाम की स्थिति बनी रही।

रोड पर पार्किंग समस्या की जड़
चेतगंज, कबीरचौरा, मैदागिन, बेनियाबाग और कंपनी बाग लगे रोड पर मंगलवार को दिनभर ऑटो, टोटो और फोर ह्वïीलर पार्क होते रहे। इससे स्मूथ आवागमन मेें दिक्कत तो हो ही रही थी। साथ ही साथ जाम की स्थिति होने से पब्लिक जूझ भी रही थी।

Posted By: Inextlive