चुनाव आचार संहिता लागू होते ही राजनेताओं की तस्वीरों पर कलर कर दिया गया लेकिन चुनाव संपन्न हुए दो महीने से अधिक का समय हो गया है. बावजूद इसके लिए दाग वाली पेंटिंग की किसी ने सुध नहीं ली

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस गलियों का शहर है। पर्यटक इन्हीं गलियों से होकर गंगा घाट जाते हैं, लेकिन इन रास्तों में मोदी-योगी की तस्वीर वाली वॉल पेंटिंग की हालत देखकर पर्यटक हैरान हो जाते हैं। वे कहते हैं कि स्मार्ट सिटी में यह दाग अच्छे नहीं है। अभी हाल में यूपी में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले भाजपा ने शहर से लेकर गांवों में पोस्टर व वॉल पेंटिंग के जरिए खूब प्रचार-प्रसार किया था। मुख्य मार्ग और गलियों में तरह-तरह स्लोगन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीरों वाली वॉल पेंटिंग कराई गई थी। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही राजनेताओं की तस्वीरों पर कलर कर दिया गया, लेकिन चुनाव संपन्न हुए दो महीने से अधिक का समय हो गया है। बावजूद इसके लिए दाग वाली पेंटिंग की किसी ने सुध नहीं ली.

वीआईपी की पड़ी होगी नजर

श्री काशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या गई गुना बढ़ गई है। इसके अलावा हर दिन वीआईपी का आगमन भी होता है। अप्रैल में नेपाल व मारीशॅस के पीएम, अमेरिकी राजदूत समेत कई वीआईपी का आगमन काशी में हुआ। इनकी भी नजर गलियों और प्रमुख मार्गों पर दाग वाली पेंटिंग पर पड़ी होगी.

Posted By: Inextlive