बिजली विभाग ने अधिक से अधिक राजस्व जुटाने के लिए एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस एकमुश्त समाधान योजना शुरू किया है. जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है वह इस योजना का लाभ लेकर कर्ज मुक्त हो सकते हैं. ओटीएस को लेकर बिजली उपभोक्ता कितना जागरूक है इसे लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पांच बिलिंग काउंटरों की पड़ताल की तो चौकाने वाली तस्वीर सामने आईं.

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने गुरुवार, 28 अक्टूबर को पांच बिलिंग काउंटरों की पड़ताल की। जानकारी मिली की तीन दिन में करीब 550 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया। यानी औसतन एक काउंटर हर दिन 30 से 35 लोग पहुंच रहे थे, जबकि संबंधित उपखंड में 30 हजार से अधिक बकायेदार हैं।

बिलिंग काउंटर पर सन्नाटा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम गुरुवार, 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे लहुराबीर स्थित ब्लड बैंक के पास बिलिंग काउंटर पहुंची, जहां सन्नाटा पसरा था। बातचीत में काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि ओटीएस का लाभ लेने के लिए लोग आ रहे हैं, लेकिन संख्या बहुत कम है। एक बजे तक समाधान योजना के तहत 18 लोगों ने बकाया बिल जमा किया है।

संख्या कम आ रही है
लहुराबीर के बाद टीम विद्युत उपकेंद्र बेनियाबाग स्थित बिलिंग काउंटर पर पहुंची, जहां तीन लोग लाइन में लगे थे, जो ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचे थे। बातचीत में उपभोक्ताओं ने बताया कि ओटीएस के तहत 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है। आगे मिलेगा या नहीं, इसलिए मौका मिला तो जमा कर दिया। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के अनुसार इधर बीच संख्या कम आ रही है।

ओटीएस नहीं, मंथली बिजली
बेनियाबाग के बाद टीम विद्युत उपकेंद्र काशी विद्यापीठ स्थित बिलिंग काउंटर पर पहुंची तो वहां दो लोग लाइन में लगे दिखे। बातचीत में पता चला कि वह ओटीएस नहीं, बल्कि मंथली बिजली बिल जमा करने के लिए आए हैं। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने बताया दोपहर तीन बजे तक मात्र 12 लोगों ने ओटीएस का लाभ लिया है। हालांकि डेट बढ़ गई है, इसलिए यह संख्या कम हो गयी है।

इस बार 2000 नहीं लगेगा
मुख्य अभियंता के अनुसार पिछली बार ओटीएस के तहत पहले उपभोक्ताओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता था। इसके लिए 2000 रुपये शुल्क देना होता था, लेकिन इस बार उपभोक्ताओं को ओटीएस में पंजीकरण के लिए 2000 रुपये खर्च भी नहीं करना है। इस योजना का लाभ उपभोक्ता ऑनलाइन भी ले सकते हैं।

किस्तों में बकाया देने की सुविधा
उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने के लिए छह किस्तों की भी सुविधा दी जा रही है। यह योजना 30 नवबंर तक चलेगी। पूर्व की योजना से इस बार की योजना में कई तरह के बदलाव भी हैं। इस बार घरेलू के साथ-साथ कमर्शिलय उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। दो किलोवाट के उपभोक्ताओं का 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। ये उपभोक्ता एक मुश्त पैसा जमा करने के साथ छह किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। दो किलोवाट से ऊपर के उपभोक्ताओं को 50 फीसदी छूट मिलेगी। इन्हें एकमुश्त पैसा जमा करना होगा। इससे विभाग को समय से पैसा और ग्राहक को राहत मिल जाएगी।

कहते हैं अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल
ओटीएस का व्यापक प्रचार प्रसार की योजना है। मंदिर-मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर और पार्षद के माध्यम से योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि समय से कार्यालय पहुंच कर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक ओटीएस का लाभ दिलाए।

Posted By: Inextlive