शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसेज को लेकर अब महात्मा काशी विद्यापीठ में कड़ाई बरती जा रही है. वीसी आनंद कुमार त्यागी ने सख्त निर्देश दिया है कि यूजी व पीजी के उन्हीं स्टूडेंट्स को एग्जाम फार्म भरने का मौका दिया जाएगा जो वैक्सीन की डोज लगवाने का सर्टिफिकेट देंगे.

वाराणसी (ब्यूरो)विद्यापीठ मेन कैंपस स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है। 14 जनवरी को कुल 75 स्टूडेंट्स ने वैक्सीन लगवाई। शेष 15 व 16 जनवरी को वैक्सीन की खुराक ले सकते हैैं।

तीनों कैंपस के लिए जरूरी
महात्मी गांधी काशी विद्यापीठ के मेन कैंपस में (350), भैरव तालाब कैंपस में (100) और गंगापुर कैंपस में (200) कुल मिलाकर साढे छह सौ से अधिक स्टूडेंट््स विभिन्न कोर्सेज में अध्ययनरत हैैं। इन सभी के लिए वीसी ने वैक्सीनेशन को अनिवार्य किया है। इस समय टीनएजर्स के वैक्सीनेशन के लिए सरकार की ओर से विशेष जोर दिया जा रहा है।

एफ्लिएटेड कॉलेज भी दें ध्यान
विवि में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए अवेयर करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों, प्रभारियों, संकायाध्यक्षों एवं समन्वयकों को दी गई है। साथ ही विवि से संबद्ध महाविद्यालयों को भी सभी विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अवेयर करने का निर्देश दिया गया है।


विवि पीएचसी पर वैक्सीन लगाई जा रही है। यह अभियान अभी दो दिन और चलेगा। 15 से 18 वर्ष के स्टूडेंट्स अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवा लें। जो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उन्हें एग्जाम फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नवरत्न सिंह, पीआरओ, काशी विद्यापीठ

Posted By: Inextlive