पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम कलेक्ट्रेट के अंदर कराई बैरिकेङ्क्षडग लगाए गए कैमरे राइफल क्लब की दीवारों पर उकेरे काशी के घाट प्रत्याशी समेत 5 लोगों के कलेट्रेट परिसर में जाने की अनुमति


वाराणसी (ब्यूरो)एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई (मंगलवार) को शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गईं। मंगलवार सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके मद्देनजर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाने के साथ तीन सौ मीटर दूर तक बैरिकेङ्क्षडग की भी व्यवस्था कराई गई है, ताकि नामांकन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होनेे पाए। जुलूस को रोकने और किसी प्रकार की शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

14 मई तक नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने जानकारी दी कि मंगलवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सात से 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नाम निर्देशन की जांच के लिए 15 मई का दिन निर्धारित किया गया है। 17 मई को शाम तीन बजे से पहले तक उम्मीदवार अपने नाम की वापसी कर सकते हैं। एक जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। बताया कि लोक अवकाश को छोड़कर नामांकन की कार्रवाई सुबह 11 से शाम तीन बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में संपन्न की जाएगी.

19.63 लाख मतदाता

लोस चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर 19 लाख 62 हजार 699 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 65 हजार 343 और महिला मतदाताओं की संख्या आठ लाख 97 हजार 221 है। 660 मतदान केंद्र और 1909 बूथ की स्थापना की गई है.

28 जोन व 222 सेक्टर में बंटा जिला

निर्वाचन की प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले को 28 जोन में बांटा गया है। वहीं 222 सेक्टर बनाए गए हैं। 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम और 15 फ्लाइंग स्क्वाट टीम बनाई गई है। तीन से अधिक क्रिटिकल पोङ्क्षलग स्टेशन हैं.

नामांकन स्थल के पास बैरिकेडिंग

नामांकन आदि की कार्यवाही 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होगा। कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल के पास बैरिकेडिंग, चौराहों पर बैरियर आदि सुरक्षा के सभी इंतजाम कर दिए गए है। नामांकन अवधि के समय स्थल से 100 मीटर की परिधि में आम वाहन नहीं जा सकेंगे। प्रत्याशी और प्रस्तावक समेत 5 लोगों को नामांकन स्थल तक जाने की अनुमति होगी। राइफल क्लब की दीवार काशी के घाटों आदि की कलाकृतियां उकेरी गई हैं। रायफल क्लब और परिसर को रंग रोगन किया गया है। परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। नामांकन जुलूस को पुलिस तय स्थानों पर रोक देगी

तीसरी बार मैदान में मोदी

काशी की जनता नरेंद्र मोदी को दो बार से रिकॉर्ड मतों से जीतकर पीएम की कुर्सी पर आसीन की है। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में है। नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले 13 मई को रोड शो करना प्रस्तावित है। नरेंद्र मोदी के नामांकन में देश भर के दिग्गज नेता और कई प्रदेशों के सीएम के रहने की संभावना है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अजय राय 10 मई को नामांकन करेंगे। बसपा की ओर से अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को नामांकन करेंगे.

एक नजर में चुनावी प्रक्रिया

-नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक.

-11 मई, 12 मई को अवकाश के चलते नहीं होगा नामांकन

-15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी

-नाम वापसी 17 मई तक किया जा सकता है

-1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा

-4 जून को मतगणना होगी

Posted By: Inextlive