वाराणसी में सात से 14 मई तक होगा नामांकन तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग हेलीकाप्टर उतराने और वाहन दौडऩे के लिए पहले लेना होगा परमिशन


वाराणसी (ब्यूरो)सातवें चरण के साथ लोकसभा चुनाव अपने सातवें फाटक में सात मई को प्रवेश करेगा। साथ में अधिसूचना जारी होते ही वाराणसी में चुनाव शोरगुल भी शुरू हो जाएगा। 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की ओर से दावेदारी होगी। इसके खत्म होते रैली, रोड शो, नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क का सिलसिला शुरू होगा। इसके लिए वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती समेत तमाम स्टार प्रचारकों का आगमन भी होगा। इसमें अधिकतर प्रचारक हेलीकाप्टर से चुनाव रण में हाजिरी लगाएंगे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग भी अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में नेताओं के हेलीकॉप्टर को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों एवं नेताओं के सामने ऐसी शर्त रख दी है, जिसे हर हाल में पूरा करना होगा.

हेड मास्टर से अनुमति जरूरी

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा कई तरह के गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब चुनाव प्रचार को लेकर हेलीपैड के लिए राजनीतिक दलों व उनके उम्मीदवारों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी से अंतिम रूप से अनुमति मिलने के बाद ही हेलीकॉप्टर के लिए विद्यालय के हेड मास्टर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। इसमें हेड मास्टर द्वारा यह लिखते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा कि उक्त तिथि पर अवकाश है या फिर पठन-पाठन बाधित नहीं होगा। फिर संबंधित सर्किल आफिसर यानी एसीपी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा। इसमें हेलीकॉप्टर का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या, हेलीकॉप्टर की क्षमता आदि की जानकारी होगी और उसमें उक्त स्थल का खाता-खेसरा आदि को दर्शाया जाएगा.

चुनाव खर्च में जुड़ेगा हेलीकाप्टर सेवा

हेलीकॉप्टर का खर्च संबंधित प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के निर्वाचन व्यय में जाएगा। वहीं संबंधित धानाध्यक्ष से विधि व्यवस्था को लेकर भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके बाद विद्युत विभाग के अभियंता द्वारा इस बात का अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा कि जहां हेलीकॉप्टर उतरना है। वहां हाइटेंशन तार या अन्य बिजली के तार खतरनाक स्थिति में नहीं हैं। वहीं अग्निशमन अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ-साथ व लोक निर्माण विभाग के अभियंता से हेलीपैड के अक्षांश व देशांतर के साथ जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में इस बात का भी जिक्र जरूरी होगा कि हेलीपैड के आसपास कोई ऊंचा पेड़, मोबाइल टॉवर के अलावा उक्त स्थान को मिट्टी बलुआही और धूलयुक्त नहीं है।

13 को काशी में पीएम मोदी का रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो भी करेंगे। महिलाओं के ग्रुप के अलावा, युवा बाइकों से भी रहेंगे और नामाकंन के एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता भी वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ नेता मतदान तक बनारस में ही प्रवास करेंगे और यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे। वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होगी.

10 मई से वाराणसी में डेरा डालेंगे शीर्ष नेता

पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेशों के नेता मई के दूसरे सप्ताह से वाराणसी पहुंचना शुरू हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे और मतदाताओं से संपर्क भी करेंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की जाएगी.

नेता-कार्यकर्ता की सूची हो रही तैयार

बनारस पहुंचने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है और कार्यकर्ताओं से भी सूची मांगी जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात से आए जगदीश पटेल ने बैठकें शुरू कर दी हैं। इसमें महिला मोर्चा की भी प्रमुख भूमिका रहने वाली है।

7 मई को अधिसूचना जारी होगी

7 से 14 तक नामांकन किया जाएगा

15 मई को नामांकन पत्रों की जांच

17 मई को नाम वापसी

1 जून को सुबह 7 से सायं 6 तक मतदान

4 जून को मतगणना

11 मई को द्वितीय शनिवार को छुट्टी

12 मई को रविवार के चलते छुट्टी

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 7 मई अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 14 मई तक चलेगा। नामांकन की कार्यवाही सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होगी। 11 व 12 मई अवकाश रहेगा.

एस राजलिंगम, रिटर्निंग आफिसर

Posted By: Inextlive