-आइआइटी बीएचयू में आयोजित ¨हदी पखवाड़ा में बोले डायरेक्टर प्रो। पीके जैन

-फ‌र्स्ट इयर के छात्रों की ¨हदी माध्यम से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी

आइआइटी बीएचयू में बीटेक फ‌र्स्ट इयर के छात्रों की पढ़ाई अब ¨हदी माध्यम से भी होगी। संस्थान के डायरेक्टर प्रो। प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि ¨हदी माध्यम से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है। प्रो। जैन बुधवार को आयोजित ¨हदी पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। ¨हदी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन संस्थान के ऐनी बेसेंट व्याख्यान कक्ष संकुल में किया गया। संस्थान के निदेशक व राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रो। पीके जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा में देना है। इसी कड़ी में आइआइटी प्रथम वर्ष में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई शुरू करने की योजना बनाई गई है। उद्यमिता को बढ़ावा देना है तो संबंधित क्षेत्र की भाषा का सम्मान करना होगा। उन्होंने कक्षाओं, विभागों और कार्यालयों में हिन्दी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की अपील की। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष प्रो। अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रो। संजय कुमार पांडेय, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने वर्ष 2020-21 में संस्थान में हिन्दी में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। स्वागत प्रो। सुशांत कुमार श्रीवास्तव, संचालन सहायक कुलसचिव गंगेश शाह गोंडवाना ने किया।

Posted By: Inextlive