तीन मार्च को अखिलेश यादव ममता बनर्जी अतिम शाह राजनाथ मायावती की जनसभा तीन से पांच शहर में रुकेंगे पीएम मोदी प्रियंका व राहुल गांधी

वाराणसी (ब्यूरो)विधानसभा चुनाव का महासंग्राम नोएडा-गाजियाबाद से शुरू होकर अब बनारस में आ चुका है। सात मार्च को मतदान के साथ ही सत्ता के लिए संग्राम समाप्त हो जाएगा। कोरोना प्रोटोकाल के चलते पांच चरणों में चुनाव का शोर सुनाई नहीं दिया, लेकिन अंतिम दो चरणों के लिए निर्वाचन आयोग ने लगभग सारी पाबंदी हटा ली है। ऐसी स्थिति में गोरखपुर के बाद वाराणसी समेत आसपास के जिलों में शेष सात दिन में सिर्फ चुनावी शोर ही सुनाई देगा। रविवार को वाराणसी में भाजपा के महारथी पीएम नरेंद्र मोदी की एंट्री के बाद महासंग्राम शुरू हो चुका है। तीन मार्च को सपा मुखिया अखिलेश यादव व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की जनसभा होगी। इस बीच कांग्रेस की प्रियंका वाड्रा व राहुल गांधी के रोड शो के अलावा मायावती और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बनारस में चुनावी जनसभा में गरजेंगे।

मैदान हो गए हैं चयनित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाराणसी के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा के लिए मैदान का चयन किया था। इसमें भीड़ भी तय कर दी थी। बड़ी रैलियों, रोड शो पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण लगभग खत्म होने के कारण निर्वाचन आयोग ने सारी पाबंदी हटा ली। जनसभा व रोड शो, बाइक रैली समेत सभी कार्यक्रमों की इजाजत दे दी है। ऐसी स्थिति में बनारस में चुनावी माहौल जबर्दस्त दिखने लगा है। लगभग सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी तैयारी की है। दो मार्च से शहर की सड़कों पर रोड शो, बाइक रैली, साइकिल रैली, स्कूटी रैली समेत जुलूस का नजारा दिखना शुरू हो जाएगा।

सपा की कमेटी गठित

सपा एमएलसी अरविंद सिंह के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की विशाल संयुक्त जनसभा ऐढ़े में होगी। कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों की कमेटी गठित की है, जिसमें एमएलसी आनंद भदौरिया, एमएलसी सुनील सिह यादव, सयुस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी व जिलाध्यक्ष सुजीत यादव शामिल किया गया है.

Posted By: Inextlive