शनिवार व रविवार के अलावा अब 15 फरवरी को भी अवकाश घोषित 14 16 व 17 फरवरी को सिर्फ पर्चा दाखिला रविदास जयंती को नहीं रहेगी बंदी

वाराणसी (ब्यूरो)विधानसभा इलेक्शन में अब कैंडिडेट्स को पर्चा दाखिले के लिए सिर्फ तीन दिन ही मिलेंगे। माह के द्वितीय शनिवार (12 फरवरी) व रविवार (13 फरवरी) को पहले ही अवकाश घोषित था। अब हजरत अली साहब के जन्मदिन पर 15 फरवरी को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दिन नॉमिनेशन नहीं होगा। 16 फरवरी को रविदास जयंती है, लेकिन अवकाश घोषित न होने के कारण इस दिवस को नॉमिनेशन होगा। इस तरह कैंडिडेट सिर्फ 14, 16 व 17 फरवरी को नॉमिनेशन कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से इस आशय का निर्देश जारी किया गया है। कहा गया है कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 फरवरी निर्धारित है। निर्धारित तिथि को नॉमिनेशन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। नॉमिनेशन पत्रों की जांच 18 फरवरी को व नाम वापसी 21 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक किया जा सकेगा। मतदान सात मार्च को व वोटों की गिनती दस मार्च को निर्धारित है।

दूसरे दिन रोहनिया से एक नॉमिनेशन

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नॉमिनेशन के दूसरे दिन शुक्रवार को पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिव) की ओर से संजीव ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन किया। एक दिन पहले बहादुर आदमी पार्टी की ओर से मोनू राय ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन किया था। इस तरह अब तक दो कैंडिडेट्स की ओर से पर्चा दाखिला किया गया है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पार्टी न होने के कारण दोनों ही कैंडिडेट्स को दस-दस प्रस्तावक प्रस्तुत करने पड़े। जिले के शेष छह विधानसभा क्षेत्र के आरओ कक्ष में नॉमिनेशन के लिए कोई उम्मीदवार नहीं आया पर नॉमिनेशन फार्म भरने और चालान जमा करने आदि को लेकर खासा भीड़ जुटी रही। नॉमिनेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर तीन बजे तक चली। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभी आठों आरओ कक्ष के सामने, कलेक्ट्रेट परिसर व मुख्यालय पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। पहले दिन की अपेक्षा फोर्स की संख्या भी ज्यादा दिखी। मुख्य गेट व आरओ कक्ष में जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। अधिवक्ता व अन्य फरियादियों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रही। कोविड से बचाव को हेल्प डेस्क व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय रही। मुख्यालय पर आज नॉमिनेशन को लेकर कोई शोर शराबा नहीं था।

विधानसभावार नॉमिनेशन कक्ष

384-पिण्डरा विधानसभा-अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) के न्यायालय कक्ष

-385-अजगरा(अ.जा.) विधानसभा- बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय

-386-शिवपुर विधानसभा क्षेत्र : मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय

-387-रोहनिया विधानसभा क्षेत्र: अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) न्यायालय कक्ष

-388-वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र: अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) न्यायालय

-389-वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र: अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) के न्यायालय

-390-वाराणसी कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र : अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) - 391-सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र: अपर जिला मजिस्ट्रेट (नागरिक आपूर्ति) के न्यायालय कक्ष में

भाजपा, सपा व कांग्रेस समेत 53 लोगों ने लिया नॉमिनेशन पत्र

विधानसभा इलेक्शन के नॉमिनेशन के दूसरे दिन भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत 53 कैंडिडेट्स के नाम पर चालान फार्म जमा कर नॉमिनेशन पत्र लिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें बहुतायत कैंडिडेट सोमवार को नॉमिनेशन करेंगे। पडरा विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन के लिए दस फार्म, अजगरा (अ.जा.) से पांच, शिवपुर से आठ, रोहनिया से सात, वाराणसी उत्तरी से सात, वाराणसी दक्षिणी से आठ, कैंटोंमेंट से चार, सेवापुरी से चार सहित कुल 53 लोगों ने नॉमिनेशन पत्र प्राप्त किया। सपा की ओर से भले ही कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया है लेकिन शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से राधा कृष्ण यादव, कैंट से रीबू श्रीवास्तव के नाम पर भी ट्रेजरी चालान प्राप्त किया गया।

Posted By: Inextlive