शहर में सायबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस उतनी ही धीमी गति से इन मामलों का निपटारा करती है। ऐसे आरोप आए दिन लगते रहे हैं। अब ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी। सोमवार को कमिश्नर से सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सायबर मामलों में तेजी लाई जाए। सायबर सेल को जनउपयोगी बनाया जाए। वे पुलिस के सभी सेलों की समीक्षा कर रहे थे।

ये भी दिये निर्देश

- महिला हेल्प डेस्क के कार्यो की समीक्षा के लिये एडीसीपी सीएडब्ल्यू को निर्देशित किया गया।

- पासपोर्ट आवेदन की अब रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। आवेदकों को कॉल कर लिया जाएगा फीडबैक।

- अब सेल प्रभारियों की महीने में दो बार बैठक होगी।

Posted By: Inextlive