बिजली विभाग का नया मास्टर प्लान बिल बकाया के लिए मीटर रीडर्स को सौंपी जिम्मेदारी कस्टमर को फायदा अब घर बैठे कर सकेंगे अपने बिल का भुगतान

वाराणसी (ब्यूरो)शहर का बिजली विभाग बार-बार हो रहे लाइनलास और रेवेन्यू जेनरेशन के लिए टारगेट करते हुए अपने सभी डिवीजनों से चाय पर तगादा अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान से मीटर रीडर्स की सहायता से कस्टमर के घर पर ही सुबह और शाम को चाय की चुस्की के टाइम ही बिल के भुगतान के मुद्दे पर बातचीत होगी और कस्टमर को बिल भुगतान के लिए कहेंगे। साथ ही कस्टमर से कैश लेते हुए तुरंत अपने कंपनी के द्वारा दिए हुए वायलेट से बिल का भुगतान करते हुए लगेहाथ कस्टमर को रसीद भी देंगे। इस अभियान के दौरान के अगर उपभोक्ता उसी दिन बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसे एक निश्चित समय दिया जायेगा और उस समय तक भी भुगतान नहीं करता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जायेगा.

25 हजार के बकायेदार फस्र्ट टारगेट

बिजली ïिवभाग द्वारा शुरू किये जा रहे चाय पर तगादा अभियान में पहले 100 रुपये से लेकर 25 हजार तक के बकायेदार होंगे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने डिवीजन आफिसों की मदद से सभी 25 हजार तक के बकायेदार का चिन्हाकन कर लिया है। इसके साथ ही शहर के अंदर कार्य करने वाले मीटर रीडर्स को भी ट्रेंड किया जा रहा है जोकि इस अभियान के अग्रदूत होंगे और अंजाम देेंगे.

नाक द डोर से रेवेन्यू

इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के अभियंता अपने डिवीजन से बकायेदारों की लिस्ट लेकर उनके घर घर जाकर दरवाजे को नाक करेंगे। इसके बाद उपभोक्ता से बातचीत करेंगे और उनसे बिल के भुगतान नहीं करने के मसले पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कस्टमर के घर पर चाय के बहाने बैठ करके बिल का भुगतान करने के लिए मोटिवेट करेंगे। इस बातचीत के दौरान अभियंता का टारगेट होगा कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में कस्टमर से बिल का भुगतान करवाना। शहर के लगभग सघन इलाकों में विभाग के द्वारा पहले चरण में अभियान चलाने का प्लान है। इस अभियान के दौरान रीडर्स के साथ जेई एवं एसडीओ की संयुक्त टीम रहेगी.

डिस्कनेक्शन लास्ट विकल्प

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कस्टमर की सहूलियत के लिए बिल भुगतान के लिए शहर के अंदर कई अभियान चलाये जा चुके हैं। इसके बाद भी ïिवभाग को राजस्व को पूरा करने में सफलता हासिल नहीं हो रही है। इस बार अधिकारियों का कहना है कि चाय पर तगादा अभियान के बाद भी अगर रेवेन्यू पूरी तरीके से हासिल नहीं होता है तो अंतिम विकल्प के तौर पर सीधे तौर पर उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.

चेक या कैश कलेक्शन अभियान

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर के अंदर जो भी 25 हजार से लेकर 1 लाख तक के बकायेदार हैं उनके लिए अलग से अभियान चलाया जायेगा। उनकी भी लिस्टिंग कर ली गई है। टीम वही रहेगी बस फर्क इतना रहेगा इन बकायेदारों से सीधे तौर पर चेक या कैश कलेक्शन अभियान चलाया जायेगा, जोकि रेवेन्यू टारगेट को पूरा करने में मदद करेगा.

पूर्व के अभियान

-एकमुश्त समाधान योजना

-कटिया जलाओ अभियान

-बकाये पर कटौती

-रेवेन्यू हासिल अभियान

नये अभियान

-चाय पर तगादा

-कैश कलेक्शन

-चेक कलेक्शन

अभियान के अग्रदूत

-मीटर रीडर्स

-जेई

-एसडीओ

रेवेन्यू को हासिल करने के लिए इस अभियान को चलाया जायेगा। उम्मीद रहेगी कि कस्टमर विद्युत बिल का भुगतान करेंगे और डिस्कनेक्शन से बचेंगे.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, सर्किल द्वितीय

पूर्व के अभियानों में सफलता मिलती रही है। अभी भी कुछ बकायेदार हैं जोकि भुगतान नहीं कर रहे हैं। उनके लिए आखिरी विकल्प के तौर पर इस अभियान को चलाया जायेगा.

अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम

Posted By: Inextlive