बीएचयू के कई टीचर के साथ साइबर क्राइम की घटना सामने आने के बाद अब विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, ओटीपी आदि किसी दूसरे से न साझा करने की अपील की गई है। विश्वविद्यालय से जुड़े जिन शिक्षकों के साथ साइबर ठगी की घटनाएं हुई हैं, उसमें अधिकांश सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों, कर्मचारियों में अधिकांश लोगों के खाते एसबीआई में हैं। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से शिक्षक या कर्मचारी ठगी का शिकार हुए हैं। उसको लेकर अब हर कोई परेशान हैं। इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से भी की गई है। अब कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं को, जो विश्वविद्यालय के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के खाताधारक है, वह सतर्क रहें। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर जारी यह भी कहा गया है कि बैंक खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना जैसे-खाता संख्या, पिन ननंबर, मोबाइल नंबर, ओटीपी नंबर एवं अन्य सूचनाओं को केवाईसी या अन्य किसी बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं के बारे में जानकारी मांगें जाने पर न दें। इसके लिए सही जानकारी करने के लिए एसबीआई बीएचयू शाखा की मुख्य शाखा प्रबंधक रूपा वर्मा के मोबाइल नंबर 9580994999, 7897992194 और उप-शाखा प्रबंधक स्नेहा सिंह के मोबाइल नंबर 9402152335 से संपर्क करने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive