- कहा, ना सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाएं ना ही नशे में ड्राइव करें

कहा, ना सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाएं ना ही नशे में ड्राइव करें

VARANASI: varanasi@inext.co.in

VARANASI: कमिश्नर कुमार कमलेश व डीएम प्रांजल यादव ने होली के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी है। साथ में ये वॉर्निग भी दी है सभी इस त्योहार को आपसी सौहार्द व गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मनाएं। कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरे को तकलीफ हो। अफसरों ने कहा है कि होली पर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना, रंग की जगह केमिकल, रासायनिक पदार्थ, कीचड़ आदि का इस्तेमाल न करें। दोपहर क्ख् बजे के बाद रंग बिलकुल ना खेलें। रेल-बस यात्रियों, विदेशी सैलानियों, सिक्योरिटी में लगे फोर्स के लोगों पर रंग ना डालें और ना ही नशे की स्थिति में ड्राइव करें। ऐसा करने वालों के साथ कार्रवाई की जा सकती है। अफसरों ने सभी के लिए सेफ और कलरफुल होनी की कामना की है।

Posted By: Inextlive