--i next के bikeathon -6 में ढलती उम्र को चुनौती देते हुए पार्टिसिपेट करने पहुंचे कई रिटायर्ड पर्सस

- साइकिल चलाकर फिट और पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने का दिया मैसेज

VARANASI : सनबीम एकेडमी प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन म् में रविवार को सड़क पर जोश और जज्बे का सैलाब देखते ही बना। उत्साह से लबरेज हर एज ग्रुप के लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। खास बात यह रही कि इस दौरान बुजुर्ग लोगों का उत्साह आसमान छू रहा था। ऐसे ही कुछ पार्टिसिपेंट्स थे जिन्होंने बाइकॉथन में अपनी ढलती उम्र को चुनौती देते हुए साइकिल के पहिये को रफ्तार दी। सेनपुरा के म्0 साल के मनोज कुमार और पहडि़या के रहने वाले 70 साल के एचएन कपूर बाइकॉथन सीजन म् में जब अपनी साइकिल लेकर पहुंचे तो हर कोई इनके जज्बे को सलाम कर रहा था। बैंक से रिटायर्ड मनोज कुमार का कहना था कि वह पर्यावरण की रक्षा और अपनी हेल्थ को फिट रखने के लिए साइकिल चलाते हैं व आई नेक्स्ट के इस सिग्नेचर इवेंट को वह काफी पसंद करता हूं। वहीं एयरफोर्स से क्भ् साल पहले रिटायर हुए एचएन कपूर का कहना था कि साइकिल तो अब उनकी जिंदगी का महत्वपूर्ण पार्ट बन गई है। वह बीते छह सालों से साइकिल चला रहे हैं और खुद को फिट रखते हैं।

Posted By: Inextlive