-आरपीएफ ने 39 ई टिकट के साथ दो दलालों को किया गिरफ्तार

अवैध टिकट का धंधा करने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सारनाथ स्टेशन से अवैध रेलवे टिकट के सौदागर बुधवार को हत्थे चढ़े। प्रदीप सिंह नामक राजवाड़ी थाना चौबेपुर निवासी आरोपित को आरपीएफ टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा। वाराणसी सिटी आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रदीप सिंह रेलवे काउंटर टिकट का अवैध रूप से खरीद-फरोख्त करता था, आरोपित की निशानदेही पर मुनारी बाजार से ई टिकट का अवैध कारोबार कर रहे दलाल रंजीत शर्मा को आरपीएफ ने धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप सिंह व रंजीत शर्मा लंबे समय से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते रहें हैं। रंजीत शर्मा पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे ई टिकट का अवैध धंधा चला रहा था। वह दोगुने रेट पर लोगों को अवैध तरीके से टिकट बनाकर बेचता था। आरपीएफ की दबिश के दौरान रंजीत शर्मा के पास से 39 रेलवे ई टिकट सहित कंप्यूटर और लैपटॉप बरामद किया गया। वाराणसी सिटी आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत दोनों अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive