निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन पिछड़ी जातियों का रैपिड सर्वे शुरू ईवीएम और बैलेट पेपर को मंगवा कर रखा जा चुका है स्ट्रांग रूम में

वाराणसी (ब्यूरो)नये साल के आगाज से पहले सरकार प्रदेश नये महापौर देने की तैयारी में जुटी हुई है। इसको लेकर वाराणसी नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम बनारस में नगरीय निकाय की चुनाव की तैयारी में कमर कसकर जुट गई है। निगम प्रशासन के अनुसार, इस बार 1200 की जनसंख्या पर एक बूथ होगा। हालांकि अभी नगर निगम की तरफ से परिसीमन का काम पूरा करके वार्ड के विस्तार और सदस्यों के विस्तार की जानकारी नहीं दी गई है, जिसकारण चुनाव लडऩे वाले सदस्यों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा कराये जा रहे तमाम प्रकार के कार्यों के मद्देनजर प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि शहर के अंदर नगर निगम का चुनाव नवंबर के आखिरी में तय माना जा रहा है। इसी के साथ साल के अंतिम महीना दिसंबर में जाते-जाते शहर के नये महापौर की घोषणा कर दी जाएगी.

शुरू हुआ रैपिड सर्वे

नगरीय निकाय चुनाव में सरकार की जनहितकारी योजना के तहत पिछड़ी जातियों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए रैपिड सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में निवास करने वाली पिछड़ी जातियों का डाटा तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर नगर निकाय चुनाव में राज्य सरकार की तरफ से दिये जाने वाले रिजेर्वेशन का गणित बिठाया जायेगा। वहीं राज्य प्रशासन इस काम को पूरा करके प्रशासन को रिपोर्ट सौंपने का अंतिम दिन 15 अक्टूबर निर्धारित किया है। इसके बाद से नगर निगम के कर्मचारी अपने पूरे मनोयोग से इस काम को अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हंै। वहीं ईवीएम मशीन और बैलेट पेपर को मंगवा कर पहले ही स्ट्रांग रूम में रखा जा चुका है.

शुरू हुआ बूथों का चयन

बनारस नगर निगम शहर की नगरीय सीमा में आने वाली 16 लाख जनंसख्या के आधार पर बूथों के चयन में जुट गई है। वहीं नगर निगम प्रशासन ने तय किया है कि वह इस बार प्रत्येक 12 सौ की जनसंख्या पर एक बूथ का चयन करेगी। इस तरीके से नगर निगम प्रशासन पूरे शहर के अंदर 134 बूथ बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस कारण प्रशासन की तरफ से प्रत्येक वार्ड के अंदर आने वाले सरकारी स्कूलों का चयन शुरू कर दिया गया है जिस कारण उन्हें बूथ आसानी से बनाया जा सके और चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न किया जा सके.

कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया शुरू

नगर निगम की तरफ से चुनाव के दौरान प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव की तैयारियों को पूरी तरीके से संपन्न कराने के लिए कर्मचारियों का चयन गोपनीय तरीके से किया जाने लगा है। दूसरी तरफ चुनाव को सही तरीके से कराने के लिए बीएलओ कार्यालय भी जुटा है वहीं नगर निगम भी अपने कर्मचारियों की फौज बनाने में जुटा हुआ है। इसी के साथ जिला प्रशासन की तरफ से एडवांस में ही ईवीएम मशीनें और बैलेट पेपर मंगवा करके शहर के स्ट्रांग रूम पहडिय़ा में सुरक्षित रख दिया गया है.

पेयजल व सफाई व्यवस्था पर फोकस

निकाय चुनाव में वोटिंग के दिन नगर निगम प्रशासन वोटरों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी में जुट गया है। इस दौरान नगर निगम की तरफ से स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करके सभी चयनित हुए बूथों के लिए सफाई व्यवस्था पर प्लान बनाना शुरू हो गया है। इसी के साथ जलकल को भी सूचित कर दिया गया है कि चुनाव के दौैरान उसे अपने सारे टैंकरों की मदद से पब्लिक की सहायता के लिए पेयजल की व्यवस्था करनी है.

एक नजर बूथ के रिकार्ड पर

शहर की जनसंख्या-16.50 लाख

कुल वार्ड-100

बूथों की संख्या-134

एक बूथ पर मतदाता-1200

एक वार्ड में बूथ -4 से 5

नगरीय निकाय निर्वाचन में परिसीमन के आधार पर पहले पिछड़ी जातियों का रैपिड सर्वे एवं बूथों का निर्धारण किया जाना है। इसके लिए नगर निगम की टीमों को लगाकर कार्रवाई करवाई जा रही है.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम

Posted By: Inextlive