-BHU में बन रहे दूसरे साइबर लाइब्रेरी का काम अपने अंतिम चरण में

-बीएचयू के वीसी डॉ लालजी सिंह ने किया लाइब्रेरी का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

VARANASI : बीएचयू के स्टूडेंट्स को जल्दी ही एक और साइबर लाइब्रेरी की सुविधा मिलने वाली है। ख्00 कंप्यूटरों से सज्जित लाइब्रेरी का शुभारंभ तो पिछले वर्ष हुआ था लेकिन इसके बाद ख्00 और कंप्यूटर से लैस एक और साइबर लाइब्रेरी बनाने का काम भी अपने अंतिम चरण में है। अगले पन्द्रह दिनों के अंदर साइबर लाइब्रेरी की शुरुआत भी हो सकती है। लाइब्रेरी के काम का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को वीसी डॉ लालजी सिंह ने निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी की क्वालिटी को जांचा और संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

ख्ब् घंटे खुली रहेगी लाइब्रेरी

इस लाइब्रेरी की खास बात यह कि यहां ख्ब् घंटे स्टूडेंट्स के लिए खुली रहेगी। उन स्टूडेंट्स को जिनके पास कंप्यूटर या बिजली न होने से पढ़ाई में व्यवधान होता था उन्हें राहत मिलेगी। यहां स्टूडेंट्स को ऑनलाइन डिजिटल रिसोर्सिग, यूजीसी इंफोनेट डिजिटल लाइब्रेरी, व‌र्ल्ड डिजिटल लाइब्रेरी, हिंदी साहित्य, संस्कृत साहित्य, संस्कृत थिसिस, कविता कोश तथा इंटरनेट के जरिए अनेक शैक्षणिक एवं सामग्री हाइस्पीड इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। निरीक्षण के दौरान छात्र अधिष्ठाता प्रो। विनय कुमार सिंह, लाइब्रेरियन डॉ। एके श्रीवास्तव, प्रो। डीके सिंह, यूके बनर्जी आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive